राजस्थान: महिला को जिंदा जलाने के मामले में दो संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में लिए गए

By भाषा | Updated: March 6, 2021 17:40 IST2021-03-06T17:40:13+5:302021-03-06T17:40:13+5:30

Rajasthan: Two suspects taken into custody for burning woman alive | राजस्थान: महिला को जिंदा जलाने के मामले में दो संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में लिए गए

राजस्थान: महिला को जिंदा जलाने के मामले में दो संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में लिए गए

जयपुर, छह मार्च राजस्थान में एक महिला को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। वहीं, मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतका के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी की गई है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि घटना को काफी गंभीरता से लिया गया और मामले की जांच की जा रही है। इस सिलसिले में हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन की निगरानी में पुलिस उपाधीक्षक एस आई सी ए डब्ल्यू यूनिट, हनुमान गढ़ द्वारा जांच की जा रही है। अनुसंधान अधिकारी की मदद में साइबर तकनीक में दक्ष पुलिस कर्मियों को भी जांच टीम में शामिल किया गया है।

शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार राज्य सरकार ने मृतका के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी की है।

यह घटना हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला पुलिस थाने की है। इस सिलसिले में मृतका की नानी मामकौरी ने चार मार्च को गोलूवाला थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

घटना में शीतल (30) नाम की महिला का शरीर 90 प्रतिशत झुलस गया था। उसे पहले सीएचसी गोलूवाला ले जाया गया और बाद में एसएमएस अस्पताल जयपुर में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

महिला ने 2018 में प्रदीप बिश्नोई नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, जो महिला को जिंदा जलाने के मामले में संदिग्ध आरोपी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Two suspects taken into custody for burning woman alive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे