राजस्थान: दो बहनों ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: October 27, 2021 00:27 IST2021-10-27T00:27:06+5:302021-10-27T00:27:06+5:30

राजस्थान: दो बहनों ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की
बीकानेर, 26 अक्टूबर राजस्थान में बीकानेर जिले के नापासर पुलिस थानाक्षेत्र में मंगलवार को दो बहनों ने कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।
नापासर पुलिस थानाधिकरी जगदीश पांडार ने बताया कि नापासर निवासी दो सगी बहनों सरस्वती (18) व सरिता (13) ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
उन्होंने बताया कि एक बहन ने कमरे में व दूसरी बहन ने बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को परिजनों ने इसकी जानकारी दी। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस दौरान माता पिता घर पर नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।