राजस्थान: सरकारी बैंकों की दो दिन की हड़ताल से 20 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान

By धीरेंद्र जैन | Updated: February 2, 2020 04:53 IST2020-02-02T04:52:41+5:302020-02-02T04:53:28+5:30

जयपुर  में बैंककर्मियों ने अंबेडकर सर्किल स्थित इलाहाबाद बैंक के बाहर प्रदर्शन किया। बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जीएन पारीक ने बताया कि हड़ताल के पहले दिन प्रदेश में लगभग 10 हजार करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ और शनिवार को भी लगभग इतना ही लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है।

Rajasthan: Two-day strike of public sector banks affected the transaction of 20 thousand crores | राजस्थान: सरकारी बैंकों की दो दिन की हड़ताल से 20 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के देशव्यापी दो दिवसीय बैंक हड़ताल के आह्वान पर राजस्थान के सरकारी बैंक शुक्रवार और शनिवार को बंद रहे।इसके चलते बैंक के ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और इन दो दिनों में 20 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के देशव्यापी दो दिवसीय बैंक हड़ताल के आह्वान पर राजस्थान के सरकारी बैंक शुक्रवार और शनिवार को बंद रहे। इसके चलते बैंक के ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और इन दो दिनों में 20 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है।

उल्लेखनीय है कि वेतन समझौता नहीं होने से नाराज सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। वेतन संशोधन को लेकर प्रबंधन के साथ बातचीत में सहमति नहीं बनने के बाद बैंक युनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया। निजी क्षेत्र के बैंक इसमें शामिल नहीं हैं।

जयपुर  में बैंककर्मियों ने अंबेडकर सर्किल स्थित इलाहाबाद बैंक के बाहर प्रदर्शन किया। बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जीएन पारीक ने बताया कि हड़ताल के पहले दिन प्रदेश में लगभग 10 हजार करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ और शनिवार को भी लगभग इतना ही लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है। हालांकि, हड़ताल सफल रही लेकिन इसके कारण जिन ग्राहकों को इसकी जानकारी नहीं थी उन्हें अधिक असुविधा हुई।

Web Title: Rajasthan: Two-day strike of public sector banks affected the transaction of 20 thousand crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे