राजस्‍थान: बाड़मेर जिले में पेशी पर आए RTI कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत, पूरा थाना हुआ लाइन हाजिर

By भाषा | Updated: October 6, 2019 20:11 IST2019-10-06T20:11:01+5:302019-10-06T20:11:16+5:30

राजस्थानः बालोतरा के क्षेत्राधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता जगदीश गोलियार का पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते शनिवार को दो पक्षों में झगड़ा हुआ था।

Rajasthan: Transparency activist dies in police custody in Barmer | राजस्‍थान: बाड़मेर जिले में पेशी पर आए RTI कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत, पूरा थाना हुआ लाइन हाजिर

File Photo

Highlightsराजस्‍थान के बाड़मेर जिले में भूमि विवाद के एक मामले में आरटीआई कार्यकर्ता की रविवार को जमानत के लिए पेशी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई।पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में पचपदरा थाना के सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

राजस्‍थान के बाड़मेर जिले में भूमि विवाद के एक मामले में आरटीआई कार्यकर्ता की रविवार को जमानत के लिए पेशी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में पचपदरा थाना के सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

बालोतरा के क्षेत्राधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता जगदीश गोलियार का पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते शनिवार को दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जगदीश गोलियार (42) सहित दो अन्‍य को शनिवार को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि झगडे़ के दौरान गोलियार को शायद अंदरूनी चोटे आई होगी, जिसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल पायेगा। उन्होंने बताया कि रविवार को उन्हें जमानत के लिए तहसीलदार के सामने पेश किया गया था। इस दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि जब तीनों लोगों को जमानत के लिए पचपदरा तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया, तब गोलियार को छोड़कर शेष दोनों की जमानत प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और गोलियार की जमानत प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने भूमि विवाद वाले विरोधी पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। नियमानुसार मामला दर्ज कर मामले की जांच बालोतरा के क्षेत्राधिकारी करेंगे।

Web Title: Rajasthan: Transparency activist dies in police custody in Barmer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे