राजस्थान : एक बूथ पर बृहस्पतिवार को होगा पुनर्मतदान
By भाषा | Updated: December 9, 2020 19:37 IST2020-12-09T19:37:33+5:302020-12-09T19:37:33+5:30

राजस्थान : एक बूथ पर बृहस्पतिवार को होगा पुनर्मतदान
जयपुर, 12 दिसंबर राजस्थान के झालावाड़ की जिला परिषद के तहत एक बूथ पर बृहस्पतिवार को फिर से मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि झालावाड़ के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के क्षेत्र संख्या दो के बूथ संख्या 62 (पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया में स्थित) का परिणाम जारी नहीं हो सका।
उक्त निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर कल यानी 10 दिसंबर को सुबह 7.30 से 5 बजे तक पुनर्मतदान होगा। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान होने के कारण झालावाड़ जिले में प्रमुख पद के लिए 11 दिसंबर और उप प्रमुख पद के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।