राजस्थान: उद्योग विभाग का नाम अब उद्योग व वाणिज्य विभाग होगा

By भाषा | Updated: March 27, 2021 13:54 IST2021-03-27T13:54:38+5:302021-03-27T13:54:38+5:30

Rajasthan: The name of the Department of Industries will now be the Department of Industries and Commerce | राजस्थान: उद्योग विभाग का नाम अब उद्योग व वाणिज्य विभाग होगा

राजस्थान: उद्योग विभाग का नाम अब उद्योग व वाणिज्य विभाग होगा

जयपुर, 27 मार्च राजस्थान सरकार के ‘उद्योग विभाग' का नाम बदलकर 'उद्योग व वाणिज्य विभाग' किया जाएगा। इसके साथ ही इस विभाग के अधिकारियों के पदनाम भी विभाग के नए नाम के अनुरूप परिवर्तित हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। एक सरकारी बयान के अनुसार बीते कुछ वर्षों के दौरान उद्योग विभाग और इससे जुड़े जिला उद्योग केन्द्रों की कार्यप्रणाली में बदलाव हुए हैं तथा विभाग के कार्यों का दायरा भी बढ़ गया है। लघु, सूक्ष्म, मध्यम व वृहद उद्यमों के विकास के साथ-साथ सेवा क्षेत्र एवं वाणिज्यिक क्षेत्र की गतिविधियों का विकास भी इस विभाग के क्रियाकलापों एवं गतिविधियों में शामिल हो गया है।

भारत सरकार सहित 18 राज्यों में भी तत्संबंधित विभाग का नाम उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ही है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने विभाग का नाम परिवर्तित करने का निर्णय किया है।

गहलोत द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, विभाग के नाम परिवर्तन के साथ ही प्रमुख शासन सचिव, उद्योग एमएसएमई का नाम बदलकर प्रमुख शासन सचिव, उद्योग एमएसएमई व वाणिज्य और आयुक्त उद्योग का नाम बदलकर आयुक्त उद्योग व वाणिज्य हो जाएगा।

इसके अनुसार राज्य व केन्द्र के संबंधित विभागों के नाम में एकरूपता होने से राज्य में वाणिज्यिक एवं निर्यात संबंधित गतिविधियों के विस्तार के काम में अधिक गति आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: The name of the Department of Industries will now be the Department of Industries and Commerce

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे