राजस्थान: 15 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद, फिर हुआ दो पक्षों में भारी पथराव

By धीरेंद्र जैन | Published: August 14, 2019 08:45 PM2019-08-14T20:45:49+5:302019-08-14T20:45:49+5:30

गुलाबी नगरी के गलता गेट इलाके में सोमवार को अफवाह के बाद फैले तनाव का प्रभाव बीती रात भी देखने को मिला। सुभाष चैक, रामगंज, गलतागेट अैर ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्रों में फैले तनाव के चलते शहर भर में दहशत का वातावरण बन गया।

Rajasthan: Section 144 in 15 police station areas, Internet services stopped, stone pelting recorded | राजस्थान: 15 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद, फिर हुआ दो पक्षों में भारी पथराव

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

सोमवार रात को हुई हिंसा और पथराव के बाद मंगलवार का दिन तो शांतिपूर्वक बीत गया लेकिन रात होते ही एक बार फिर हालात बद से बदतर हो गए। देर रात फिर उपद्रवियों ने अलग अलग इलाकों में जमकर पथराव किया और दल बल सहित गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। लगभग चार घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने जयपुर के 15 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी और इंटरनेट सेवाएं भी बंद की गई हैं ताकि अफवाहें न फैले। यदि आज रात भी स्थिति ने परिवर्तन नहीं होता तो संभव है कि कल स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन को देखते हुए परकोटे में कर्फ्यू लगा दिया जाए।

विवाद सोमवार रात को 10 बजे बाद उपद्रव में परिवर्तित हो गया। गलता गेट पर जाम कर रहे एक पक्ष द्वारा जयपुर से हरिद्वार को जा रही बस को रोक कर पथराव करने पर मामले ने हिंसक रूप ले लिया। इसी दौरान दूसरे पक्ष भी सामने आ गया। उपद्रवियों ने लगभग 10 वाहनों में तोड़फोड़ व पथराव किया जिसमें लगभग 27 लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए आसू गैस के गोले छोड़ने पड़े साथ ही हल्का बल प्रयोग भी किया गया। पथराव में पुलिस ले लोगों को भी चोटें आईं। भीड़ को काबू करने में पुलिस को रात दो बज गये। एतियात के तौर पर गलतागेट, रामंगज, ट्रांसपोर्टनगर आदि क्षेत्रों में भारी पुलिसबल तैनात किया गया एवं मंगलवार रात 12 बजे तक के लिए 10 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। 

गुलाबी नगरी के गलता गेट इलाके में सोमवार को अफवाह के बाद फैले तनाव का प्रभाव बीती रात भी देखने को मिला। सुभाष चैक, रामगंज, गलतागेट अैर ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्रों में फैले तनाव के चलते शहर भर में दहशत का वातावरण बन गया। आलम यह था कि दिल्ली रोड और आस-पास रहने वाले दो समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया जिसमें 3 पुलिसकर्मियों सहित लगभग 15 लोग जख्मी हो गए। इस बीेच उपद्रवियों ने 20 से अधिक वाहनों में और घरों में पथराव किया और शीशे तोड़ दिये।

भीड़ को काबू करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बल प्रयोग किया किन्तु एक के बाद एक दूसरे इलाको से मिल रही उपद्रवों की सूचना के बाद रामगंज थाने पहुंचे पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने 15 थानों में धारा 144 लगाते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश बुधवार मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया। 

जयपुर के सुभाष चैक, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, कोतवाली, रामगंज, गलता गेट, माणक चैक, संजय सर्किल, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, मोती डूंगरी और भट्टा बस्ती सहित 15 थाना क्षेत्रों बुधवार रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं।

Web Title: Rajasthan: Section 144 in 15 police station areas, Internet services stopped, stone pelting recorded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे