राजस्थान : गौशालाओं को वर्ष 2020-21 में 274.25 करोड़ रुपये का अनुदान

By भाषा | Updated: March 17, 2021 21:23 IST2021-03-17T21:23:24+5:302021-03-17T21:23:24+5:30

Rajasthan: Rs 274.25 crore grant to cowsheds in the year 2020-21 | राजस्थान : गौशालाओं को वर्ष 2020-21 में 274.25 करोड़ रुपये का अनुदान

राजस्थान : गौशालाओं को वर्ष 2020-21 में 274.25 करोड़ रुपये का अनुदान

जयपुर, 17 मार्च राज्य सरकार ने गौशाला अनुदान के रूप में वर्ष 2020-21 में 274.25 करोड़ रुपये दिये हैं।

गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि जैसलमेर को छोड़कर सभी जिलों की गौशालाओं को वर्ष 2020-21 की अनुदान राशि का पहली तिमाही अप्रैल, मई व जून का पूरा भुगतान किया जा चुका है।

गोपालन मंत्री प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार गौवंश के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गाय पर राजनीति करने की बजाए गौवंश के संरक्षण के लिए काम करती है।

उन्होंने बताया कि जैसलमेर जिले में भी राशि स्थानान्तरित की जा चुकी है। इस संबंध में अन्य औपचारिकताओं के कारण वितरण का काम किया जाना शेष है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Rs 274.25 crore grant to cowsheds in the year 2020-21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे