राजस्थान रोडवेज ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की बढोत्तरी की

By भाषा | Updated: November 3, 2021 21:16 IST2021-11-03T21:16:32+5:302021-11-03T21:16:32+5:30

rajasthan roadways increased dearness allowance of employees by seven percent | राजस्थान रोडवेज ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की बढोत्तरी की

राजस्थान रोडवेज ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की बढोत्तरी की

जयपुर,तीन नवंबर राजस्थान सरकार ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) के कर्मचारियों व अधिकारियों तथा पेंशन पाने वालों के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की वृद्धि की है।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों व अधिकारियों एवं पैंशनर्स के महंगाई भत्ते में राज्य सरकार के अनुरूप सात प्रतिशत वृद्धि कर उसे 189 प्रतिशत से बढ़ाकर 196 प्रतिशत कर दिया गया है जिसका भुगतान 01 जुलाई, 2021 से किया जाएगा।

सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, उन्होंने बताया कि नवंबर 2016 से लेकर मार्च 2019 तक की अवधि के ग्रेच्यूटी, अवकाश, 5वें व 6वें वेतनमान आयोग के एरियर सहित अन्य का भुगतान किया जा रहा है।

परिवहन मंत्री ने बताया कि इससे 2,400 से अधिक सेवानिवृति कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि चौमूं हाउस, परिवहन मार्ग पर स्थित वैशाली नगर व जयपुर आगार एवं टायर प्लान्ट की अनुपयोगी भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित किये जाने के एवज में 01 नवंबर 2021 को 214 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं।

मंत्री ने बताया कि राजस्थान रोडवेज के सुचारू संचालन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: rajasthan roadways increased dearness allowance of employees by seven percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे