''सर्वाधिक कोरोना टेस्ट मामलों में राजस्थान दूसरे स्थान पर, जांचे अधिक होने से सामने आ रहे है ज्यादा मरीज''

By धीरेंद्र जैन | Updated: April 13, 2020 08:12 IST2020-04-13T08:00:45+5:302020-04-13T08:12:31+5:30

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि राजस्थान में कोरोना महामारी का पता लगाने के लिए जांचे बहुत अधिक की गई और राजस्थान कोरोना टेस्टिंग के मामले में दूसरा सर्वाधिक जांच करने वाला राज्य है।

"Rajasthan ranks second in most coronavirus test cases, more patients due to more investigations" | ''सर्वाधिक कोरोना टेस्ट मामलों में राजस्थान दूसरे स्थान पर, जांचे अधिक होने से सामने आ रहे है ज्यादा मरीज''

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि राजस्थान में कोरोना महामारी का पता लगाने के लिए जांचे बहुत अधिक की गई और राजस्थान कोरोना टेस्टिंग के मामले में दूसरा सर्वाधिक जांच करने वाला राज्य है।एसीएस रोहित कुमार ने कहा कि राजस्थान से तीन गुणा आबादी यूपी की है लेकिन वहां अभी तक 11-12 हजार जांचें ही हुई हैं।

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि राजस्थान में कोरोना महामारी का पता लगाने के लिए जांचे बहुत अधिक की गई और राजस्थान कोरोना टेस्टिंग के मामले में दूसरा सर्वाधिक जांच करने वाला राज्य है।

एसीएस रोहित कुमार ने कहा कि राजस्थान से तीन गुणा आबादी यूपी की है लेकिन वहां अभी तक 11-12 हजार जांचें ही हुई हैं। जबकि राजस्थान में अब तक 25 हजार से अधिक लेागों के सेंपल लेकर जांच की जा चुकी है। इसी के कारण यहां कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। लेकिन राजस्थान में जहां मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं मरीजों की रिकवरी रेट भी यहां बहुत अधिक हैं और अब तक प्रदेश के 112 मरीजों की रिपोर्ट पाॅजीटिव से निगेटिव हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 10 शहर ऐसे हैं जहां मामले 10 से अधिक है और से सभी कोरोना के हाॅट स्पाॅट बने हैं। जयपुर के रामंगज में आईएएस अजिताभ गुप्ता के नेतृत्व में पूरी टीम हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है और यहां कम्यूनिटी संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए क्लस्टर बेस पर कार्य किया जा रहा है।

Web Title: "Rajasthan ranks second in most coronavirus test cases, more patients due to more investigations"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे