राजस्थान: होली के बाद फिर हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि, अजमेर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग होगा प्रभावित

By धीरेंद्र जैन | Updated: March 11, 2020 06:06 IST2020-03-11T06:06:08+5:302020-03-11T06:06:08+5:30

पिछले सप्ताह हुई बारिश और ओलावृष्टि से राज्य में सर्दी का मौसम फिर से लौट आया है और रात तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। अजमेर में तापमान दो डिग्री की गिरावट के साथ 13.5 डिग्री पर आ गया। वहीं राजधानी जयपुर में तापमान बढ़कर 14.4 डिग्री पर आ गया।

Rajasthan: Rain and hail may occur after Holi, Ajmer, Jaipur, Bikaner, Jodhpur and Bharatpur will be affected | राजस्थान: होली के बाद फिर हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि, अजमेर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग होगा प्रभावित

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 मार्च को बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग में बादल गरजने के अलावा हल्की बारिश होने और इन संभागों में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल की संभावना है।माह के अंत में जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर तथा भरतपुर संभाग कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

राजस्थान के मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 मार्च को बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग में बादल गरजने के अलावा हल्की बारिश होने और इन संभागों में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल की संभावना है। माह के अंत में जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर तथा भरतपुर संभाग कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह हुई बारिश और ओलावृष्टि से राज्य में सर्दी का मौसम फिर से लौट आया है और रात तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। अजमेर में तापमान दो डिग्री की गिरावट के साथ 13.5 डिग्री पर आ गया। वहीं राजधानी जयपुर में तापमान बढ़कर 14.4 डिग्री पर आ गया। सोमवार  रात माउंट आबू में तापमान 6.4 डिग्री रहा था।

Web Title: Rajasthan: Rain and hail may occur after Holi, Ajmer, Jaipur, Bikaner, Jodhpur and Bharatpur will be affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे