राजस्थान पुलिस का 'ड्रिंक एंड ड्राइव' के खिलाफ अभियान
By भाषा | Updated: December 28, 2021 15:04 IST2021-12-28T15:04:47+5:302021-12-28T15:04:47+5:30

राजस्थान पुलिस का 'ड्रिंक एंड ड्राइव' के खिलाफ अभियान
जयपुर, 28 दिसंबर राजस्थान पुलिस नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को हतोत्साहित करने के लिए इन दिनों लोगों को ‘‘बुलाती है, मगर जाने का नहीं’’ की नसीहत दे रही है।
दरअसल राजस्थान पुलिस ने 'ड्रिंक एंड ड्राइव' के खिलाफ अभियान के तहत ट्वीट पर एक संदेश दिया है, जिसमें मशहूर शायर राहत इंदौरी की उक्त पंक्तियों का इस्तेमाल किया गया है।
इसमें कहा गया है, ‘‘बुलाती है मगर जाने का नहीं ... (मदिरा) पीकर गाड़ी चलाने का नहीं।’’
पुलिस ने लोगों से नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाने से परहेज करने की अपील की है। इससे पहले भी राजस्थान पुलिस लोगों को जागरुक करने के लिए इस तरह के रचनात्मक संदेश सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।