राजस्थान पटवारी परीक्षा : नकल के मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 23, 2021 16:36 IST2021-10-23T16:36:42+5:302021-10-23T16:36:42+5:30

Rajasthan Patwari Exam: Two arrested for copying | राजस्थान पटवारी परीक्षा : नकल के मामले में दो गिरफ्तार

राजस्थान पटवारी परीक्षा : नकल के मामले में दो गिरफ्तार

बीकानेर, 23 अक्टूबर पुलिस ने पटवारी परीक्षा में नकल को लेकर दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार इस मामले में उम्मेदाराम को नकल सामग्री खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह अपने किसी रिश्तेदार के लिए नकल सामग्री प्राप्त करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने हालांकि, जिसपर संदेह होने की वजह से छापा मारा था वह फरार होने में सफल रहा। वहीं, शहर के चौधरी कालोनी से राजाराम विश्नोई नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उसके पास से पांच मोबाइल, नकल डिवाइस व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि पटवारी परीक्षा में नकल के बारे में जानकारी मिलते ही दो पुलिस थानों की टीम ने कार्रवाई की। कुल मिलाकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। राज्य भर में पटवारी परीक्षा शनिवार व रविवार को हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan Patwari Exam: Two arrested for copying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे