अगले साल जनवरी-फरवरी में होंगे राजस्थान में पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित किया कार्यक्रम

By धीरेंद्र जैन | Published: July 13, 2019 08:49 PM2019-07-13T20:49:34+5:302019-07-13T20:49:34+5:30

राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में पंचायत चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आगामी जनवरी-फरवरी, 2020 में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए निर्वायन आयोग ने अधिकारिक घोषणा कर दी है एवं विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा साल के आखिरी माह में की जाएगी।

Rajasthan: Panchayat elections in January-February next year, State Election Commission declares program | अगले साल जनवरी-फरवरी में होंगे राजस्थान में पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित किया कार्यक्रम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में पंचायत चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आगामी जनवरी-फरवरी, 2020 में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने अधिकारिक घोषणा कर दी है एवं विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा साल के आखिरी माह में की जाएगी। इससे पूर्व इसी वर्ष नवंबर माह में स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं।

सरकारी आदेशों के अनुसार जनवरी-फरवरी, 2020 में पंचायत चुनाव से पूर्व जो अधिकारी गत तीन वर्षों से अपने गृह जिले में पदस्थापित हैं वे 15 नवंबर के बाद अपने पद पर नहीं रह पाएंगे और उनके तबादले किये जाएंगे।

पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूचियों को तैयार करने के कार्य में लगे अधिकारियों, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि का तबादला पंचायत चुनाव 2020 की मतदाता सूची का कार्य आरंभ होने से समाप्त होने तक चुनाव आयोग की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा। 

Web Title: Rajasthan: Panchayat elections in January-February next year, State Election Commission declares program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे