राजस्थान : विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से

By भाषा | Updated: March 22, 2021 19:23 IST2021-03-22T19:23:23+5:302021-03-22T19:23:23+5:30

Rajasthan: Nominations for assembly by-elections from Tuesday | राजस्थान : विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से

राजस्थान : विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से

जयपुर, 22 मार्च राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन कल मंगलवार से भरा जा सकेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि तीन विधानसभा सीटों राजसमंद, सहाड़ा व सुजानगढ़ पर उपचुनाव के लिए 23 मार्च (मंगलवार) को अधिूसचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि 27 और 29 मार्च सार्वजनिक अवकाश और 28 को रविवार होने के कारण 5 दिन नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

गुप्ता ने नामांकन के दौरान उम्मीदवार व उनके समर्थकों से कोरोना दिशा—निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण नामांकन के दौरान प्रत्याशी सहित 2 व्यक्ति और दो वाहनों को ही परिसर में आने की अनुमति मिल सकेगी।

उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 31 मार्च को प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि तीन अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 17 अप्रैल को प्रात: सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा जबकि मतगणना दो मई को करवाई जाएगी।

कोविड-19 के मद्देनजर उम्मीदवारों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन नामांकन का भी विकल्प दिया गया है। प्रार्थी घर बैठे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप से नामांकन दर्ज करवा सकेंगे और शपथ पत्र भी ऑनलाइन दे सकेंगे।

गौरतलब है कि राज्य में राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43,802 मतदाता हैं। अभी तक सत्तारूढ़ कांग्रेस व भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Nominations for assembly by-elections from Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे