राजस्थान: जयपुर और जोधपुर में फिर मिले 100 से अधिक मामले, मृतकों की हुई संख्या 1286, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 108494

By धीरेंद्र जैन | Published: September 17, 2020 07:56 PM2020-09-17T19:56:22+5:302020-09-17T19:56:22+5:30

राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 27 लाख 38 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 108494 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

Rajasthan: More than 100 cases found in Jaipur and Jodhpur, 1286 dead, Corona mark108494 | राजस्थान: जयपुर और जोधपुर में फिर मिले 100 से अधिक मामले, मृतकों की हुई संख्या 1286, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 108494

कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 16173 मामले राजधानी जयपुर में है।

Highlightsराजस्थान में गत तीन दिनों से 1700 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। राजस्थान में कोरोना से अब तक 1286 मरीजों की जान जा चुकी है।

जयपुर: राजस्थान में गत तीन दिनों से 1700 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ांे के अनुसार प्रदेश  में मिले 814 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेष का आंकड़ा बढ़कर 108494 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 134 मामले जयपुर में सामने आए। वहीं, जोधपुर में 119, कोटा में 73, अजमेर में 49, अलवर में 48, उदयपुर और भीलवाड़ा में 31-31, बीकानेर में 27, झालावाड़ में 23, गंगानगर और भरतपुर में 22-22, नागौर और हनुमानगढ़ में 18-18, सीकर और चूरू में 17-17, पाली और बांसवाड़ा में 16-16, डूंगरपुर और बारां में 15-15, चित्तौड़गढ़ में 14, प्रतपागढ़ में 13, जालौर और धौलपुर में 12-12, जैसलमेर और बूंदी में 10-10, राजसमंद में 8, टोंक और सिरोही में 7-7, झुंझुनू में 5, सवाई माधोपुर में 3 और करौली में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या प्रदेष में बढ़कर अब 1286 हो गई है। बुधवार को भी प्रदेष में रिकाॅर्ड 1782 नये कोरोना मरीज मिले थे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 27 लाख 38 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 108494 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 89370  लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1286 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 17838 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।  

जानें क्या है जिलों का हाल? 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 16173 मामले राजधानी जयपुर में है। वहीं मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में 15988 (इनमें 47 ईरान से आए), अलवर में 9387, कोटा में 8004, अजमेर में 5622, बीकानेर में 5440, पाली में 4727, भरतपुर में 4013, सीकर में 3357, उदयपुर में 3103, नागौर में 2993, भीलवाड़ा में 2784, अबाड़मेर में 2539 और झालावाड़ में 2170, कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, सिरोही में 1592, जालौर में 1580, राजसमंद में 1519, डूंगरपुर में 1382, चित्तौड़गढ़ में 1353, चूरू में 1340, झुंझुनूं में 1320, बारां में 1093, बूंदी में 1047, श्रीगंगानगर में 1032, बांसवाड़ा में 980, टोंक में 888, दौसा में 730, सवाई माधोपुर में 728, करौली में 716, प्रतापगढ़ में 682, हनुमानगढ़ में 665 और जैसलमेर में 614 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।

अबतक 1286 मरीजों की हो चुकी है मौत 

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1286 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 299 मरीजों की मौत हुई। जबकि जोधपुर में 123, बीकानेर में 95, कोटा में 90, अजमेर में 87, भरतपुर में 73, पाली में 51, नागौर में 44, उदयपुर में 35, अलवर में 31, सीकर में 25, बाड़मेर में 23, धौलपुर में 23, राजसमंद में 18, सिरोही में 16, सवाई माधोपुर में 16, भीलवाड़ा में 16, बारां में 13, जालौर में 13, टोंक में 13, डूंगरपुर में 12, चित्तौड़गढ़ में 11, झालावाड़ में 9, श्रीगंगानगर में 8, करौली में 8, चूरू में 8, दौसा में 8, प्रतापगढ़ में 7, बांसवाड़ा में 7, झुंझुनूं में 6, जैसलमेर में 5, बूंदी में 4-4, हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है। 

Web Title: Rajasthan: More than 100 cases found in Jaipur and Jodhpur, 1286 dead, Corona mark108494

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे