राजस्थान: सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज ने जारी किया छात्रों और डॉक्टरों के लिए ड्रेस कोड, ब्लेजर का ब्रैंड और कीमत निर्धारित

By धीरज पाल | Updated: January 18, 2019 14:34 IST2019-01-18T14:34:09+5:302019-01-18T14:34:09+5:30

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अधिसूचना के मुताबिक उन्हें छात्रों और डॉक्टरों को एक ही ब्रांड के नीले ब्लेज़र पहनना होगा। बता दें कि मैनेजमेंट ने एक सूची मे भी जारी की है, जहां से ब्लेज़र ऑर्डर किए जा सकते हैं।

Rajasthan Medical College in Jaipur dress code staff, UG students blue blazers of the same brand | राजस्थान: सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज ने जारी किया छात्रों और डॉक्टरों के लिए ड्रेस कोड, ब्लेजर का ब्रैंड और कीमत निर्धारित

राजस्थान: सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज ने जारी किया छात्रों और डॉक्टरों के लिए ड्रेस कोड, ब्लेजर का ब्रैंड और कीमत निर्धारित

राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज ने अपने यूजी (स्नातक) छात्रों और मेडिकल स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। मेडिकल कॉलेज ने एक अधिसूचना जारी करते हुए रेज़िडेंट डॉक्टरों और स्नातक विद्यार्थियों के साथ-साथ संबद्ध अस्पतालों के स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। खास बात यह है कि मेडिकल कॉलेज ने एक ही ब्रांड की ड्रेस पहनने के लिए कहा है। 

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अधिसूचना के मुताबिक उन्हें छात्रों और डॉक्टरों को एक ही ब्रांड के नीले ब्लेज़र पहनना होगा। बता दें कि मैनेजमेंट ने एक सूची मे भी जारी की है, जहां से ब्लेज़र ऑर्डर किए जा सकते हैं। 



सवाई मानसिंह ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के छात्र कमेटी हॉल, प्रधानचार्य एवं नियंत्रक कार्यालय के समीप मिलेगा। बता दें कि मेडिकल कॉलेज की ओर से लिस्ट जारी हुआ है जिसमें चिकित्सालय का नाम, दिनांक, समय और स्थान दिया गया है। जहां से छात्र और डॉक्टर अपने ड्रेस बना सकते हैं। अधिसूचना में बताया गया है कि ड्रेस में जो ब्लेजर होगी वो रेमण्स कंपनी का होगा।  जिसकी कीमत तीन हजार रुपये मात्र निर्धारित की है। 

Web Title: Rajasthan Medical College in Jaipur dress code staff, UG students blue blazers of the same brand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे