राजस्थान उपचुनाव: राहुल की गुगली पर अलवर-अजमेर में बीजेपी क्लीन बोल्ड, कांग्रेस की शानदार जीत

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 1, 2018 17:13 IST2018-02-01T12:43:34+5:302018-02-01T17:13:42+5:30

राजस्थान में अजमेर सीट से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट और अलवर से सांसद महंत चांदनाथ योगी के निधन के बाद ये सीटें खाली हो गई थी।

rajasthan loksabha by election: congress won in alwar and ajmer | राजस्थान उपचुनाव: राहुल की गुगली पर अलवर-अजमेर में बीजेपी क्लीन बोल्ड, कांग्रेस की शानदार जीत

राजस्थान उपचुनाव: राहुल की गुगली पर अलवर-अजमेर में बीजेपी क्लीन बोल्ड, कांग्रेस की शानदार जीत

राजस्थान में अलवर और अजमेर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। अलवर और अजमेर में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। अलवर में कांग्रेस के करण सिंह यादव ने बीजेपी उम्मीदवार जसवंत सिंह यादव को 40 ,000 वोटों और अजमेर में कांग्रेस के रघु शर्मा ने बीजेपी के स्वरूप लांबा को 20,648 शिकस्त दी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: मंडलगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विवेक धाकड़ 12,976 वोटों से जीते

इन दोनो ही लोकसभा सीटों अजमेर और अलवर में कांग्रेस, बीजेपी पर पहले ही भारी बढ़त बना चुकी थी। इससे पहले अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस, बीजेपी से 20,800 वोटों से और अलवर लोकसभा सीट पर 43,728 वोटों से  आगे चल रही थी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान लोकसभा उपचुनाव: बजट सत्र के दौरान बीजेपी को बड़ा झटका, कांग्रेस ने अलवर, अजमेर में बनाई बढ़त

बता दें कि पहले दौर की मतगणना के बाद अलवर में कांग्रेस के करण सिंह यादव बीजेपी के जसवंत सिंह यादव से लगभग 10,000 वोटों से आगे चल रहे थे। अजमेर में कांग्रेस के रघु शर्मा ने बीजेपी राम स्वरूप लांबा पर 8,648 वोटों से बढ़त बनाई थी। इसके अलावा मंडलगढ़ से विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर भी कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है।

यह भी पढ़ें: उलूबेरिया लोकसभा उपचुनाव: बजट से पहले बीजेपी के लिए बुरी खबर, टीएमसी ने बनाई बढ़त

बता दें कि राजस्थान में अजमेर सीट से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट और अलवर से सांसद महंत चांदनाथ योगी के निधन के बाद ये सीटें खाली हो गई थी। इन तीनों सीटों पर कुल 42 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं।

Web Title: rajasthan loksabha by election: congress won in alwar and ajmer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे