राजस्थानः क्या लौट आया है कांग्रेस का जोशी-माथुर सियासी समय? सक्रिय हुए गहलोत-पायलट समर्थक

By प्रदीप द्विवेदी | Published: June 10, 2019 04:55 PM2019-06-10T16:55:45+5:302019-06-10T16:56:09+5:30

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सियासी तूफान थमने का इंतजार कर रहे हैं और दिल्ली में लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकातें कर रहे हैं.

Rajasthan: Joshi-Mathur bjp-congress political time Active Gehlot-Pilot supporters | राजस्थानः क्या लौट आया है कांग्रेस का जोशी-माथुर सियासी समय? सक्रिय हुए गहलोत-पायलट समर्थक

राजस्थानः क्या लौट आया है कांग्रेस का जोशी-माथुर सियासी समय? सक्रिय हुए गहलोत-पायलट समर्थक

Highlightsराजनीतिक जानकारों का मानना है कि यदि प्रदेश में तत्काल कोई परिवर्तन किया जाता है तो नेताओं की व्यक्तिगत महत्वकांक्षाएं तो पूरी हो सकती हैंइस वक्त प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी और शिवचरण माथुर का सियासी समयचक्र लौट आया है

लोकसभा चुनाव के बाद से राजस्थान की राजनीति करवट बदल रही है, और लगता है प्रदेश में एक बार फिर जोशी-माथुर सियासी समय लौट आया है. पिछले दो दशक से प्रदेश में कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एकछत्र राज रहा है, लेकिन अब सियासी हालात बदल रहे हैं.

जहां बीजेपी में राजे के बजाए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जैसे किसी और नेता को आगे बढ़ाने की संभावना है, वहीं कांग्रेस में सचिन पायलट के समर्थक ऐसा राजनीतिक अवसर गंवाना नहीं चाहते हैं और इसीलिए अशोक गहलोत की जगह सचिन पायलट को सीएम बनाने के स्वर बुलंद कर रहे हैं.

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सियासी तूफान थमने का इंतजार कर रहे हैं और दिल्ली में लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकातें कर रहे हैं. उधर, सचिन पायलट अपना राजनीतिक आधार मजबूत करने में लगे हैं, जबकि उनके समर्थक निरंतर उन्हें सीएम बनाने के लिए सियासी दबाव बना रहे हैं. 

प्रदेश में गहलोत और पायलट समर्थकों के बीच एक-दूसरे पक्ष के खिलाफ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष गतिविधियां, बयानबाजी जारी है. कांग्रेस के ही एमएलए पीआर मीणा ने अनुशासन की रेखा लांघते हुए पायलट को मुख्यमंत्री बनाने तक का बयान दे डाला था, जबकि राज्य के दो मंत्रियों, रमेश मीणा और उदय लाल अंजाना ने भी कहा था कि- राजस्थान में हार के पीछे जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए.

इस वक्त प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी और शिवचरण माथुर का सियासी समयचक्र लौट आया है, जब हरिदेव जोशी को हटा कर शिवचरण माथुर को, तो माथुर को हटा कर फिर से जोशी को सीएम बनाया गया था. लेकिन, तब केन्द्र में कांग्रेस का नेतृत्व सशक्त था, लिहाजा सारी राजनीतिक गतिविधियां पार्टी के भीतर ही चलती रही थी. अब राजनीतिक ऊँट किस करवट बैठेगा, कहना मुश्किल है.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यदि प्रदेश में तत्काल कोई परिवर्तन किया जाता है तो नेताओं की व्यक्तिगत महत्वकांक्षाएं तो पूरी हो सकती हैं, किन्तु कांग्रेस को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, क्योंकि कुछ समय बाद ही पंचायत, स्थानीय निकाय आदि के चुनाव हैं. यदि गुटबाजी जारी रही तो लोकसभा चुनाव की तरह, ये चुनाव भी कांग्रेस के हाथ से निकल जाएंगे.

Web Title: Rajasthan: Joshi-Mathur bjp-congress political time Active Gehlot-Pilot supporters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे