RAS-Pre Exam Result: राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस-प्री एग्जाम 2021 के परिणाम को किया रद्द
By रुस्तम राणा | Updated: February 22, 2022 14:16 IST2022-02-22T14:16:23+5:302022-02-22T14:16:23+5:30
राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस-प्री एग्जाम रिजल्ट 2021 को खारिज करते हुए आयोग को संशोधित परिणाम जारी करने का निर्देश दिया है।

RAS-Pre Exam Result: राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस-प्री एग्जाम 2021 के परिणाम को किया रद्द
जयपुर: राजस्थान सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम को रद्द कर दिया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस-प्री एग्जाम रिजल्ट को खारिज करते हुए आयोग को संशोधित परिणाम जारी करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही तीन दिन बाद 25 और 26 फरवरी को होने वाली मुख्य परीक्षा होने को लेकर संशय बना हुआ है। हाईकोर्ट ने अंकित कुमार शर्मा और अन्य की याचिका पर ये आदेश दिए है।
संबंधित याचिका में उत्तर कुंजी के कुछ जवाबों को गलत बताया गया था। कोर्ट के द्वारा विवादित प्रश्नों को विशेषज्ञ कमेटी के समक्ष भेजा गया है। उधर, कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद आरएस मुख्य परीक्षा को स्थगति करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि कल सीएम गहलोत की परीक्षा रद्द नहीं होने की घोषणा के बाद से अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ गये थे।
राजस्थान सरकार की ओर से 988 पदों के लिए आरएएस की प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर 2021 को हुई थी, जिसका परिणाम 17 नवंबर को घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए 20 हजार 102 अभ्यर्थी पास हुए थे। प्री परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद आयोग ने 23 नवंबर को मेंस परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया। मुख्य परीक्षा के लिए 25 और 26 फरवरी 2022 निर्धारित की गई थी। कोर्ट के निर्देश के बाद अब इस परीक्षा के होने पर संशय बना हुआ है।
वहीं हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद आज राजस्थान लोक सेवा आयोग की फुल कमीशन बैठक हो सकती है। इस बैठक में एकलपीठ के निर्णय के खिलाफ डबल बैंच में जाने पर चर्चा की जाएगी, हालांकि आयोग के पास समय है बहुत कम क्योंकि उसने 25 और 26 फरवरी को मुख्य की तिथि घोषित कर रखी है। यही कारण है कि आयोग को इस पर तत्काल निर्णय लेना होगा।