राजस्थान: किसानों के दुःख की घड़ी में सरकार उनके साथ, मंत्री ने लिया ओलावृष्टि खराब हुई फसल का जायजा

By धीरेंद्र जैन | Updated: March 11, 2020 06:46 IST2020-03-11T06:45:50+5:302020-03-11T06:46:41+5:30

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने आज राजस्थान के दौसा जिले के नांगल राजावतान व सिकराय तहसील के बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कर इन गांवों के किसानों को हुए फसल खराबे का जायजा लिया।

Rajasthan: Govt is with farmers in their grief, minister sees hailstorm affected crops | राजस्थान: किसानों के दुःख की घड़ी में सरकार उनके साथ, मंत्री ने लिया ओलावृष्टि खराब हुई फसल का जायजा

राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लिया।

Highlightsराजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि किसानों के दुःख की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है, वे स्वयं को अकेला न समझे। उन्होंने यह बात दौसा जिले के ओलावृष्टि प्रभावित गांवों में फसल खराबे का जायजा लेने के दौरान कही।

राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि किसानों के दुःख की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है, वे स्वयं को अकेला न समझे। उन्होंने यह बात दौसा जिले के ओलावृष्टि प्रभावित गांवों में फसल खराबे का जायजा लेने के दौरान कही।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने आज राजस्थान के दौसा जिले के नांगल राजावतान व सिकराय तहसील के बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कर इन गांवों के किसानों को हुए फसल खराबे का जायजा लिया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में किसान खुद को अकेला नहीं समझें, राज्य सरकार उसके साथ खड़ी है।

मंत्री के दौरे के दौरान प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने मंत्री को खेतों में खडी फसल को हुए नुकसान से अवगत कराते हुए सहायता की गुहार लगाई। इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि फसलों को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की कार्यवाही शीघ्र पूरी कर इस ओलावृष्टि और बारिश के कारण प्रभावित हुअए किसानों को राहत दी जाएगी। मंत्री ममता भूपेश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों को हुए नुकसान के आंकलन के लिए गिरदावरी कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को तुरंत राहत मिल सके।

इसके बाद महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने आलूदा, रामसिंहपुरा, महाराजपुरा, जयसिंहपुरा, नांगल चांपा, ठिकरिया, चांदेरा व किरोडी सहित अन्य प्रभावित गांवों में  खेतों में जाकर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की। इस दौरान ग्रामीण महिलाये अपने आंसू नही रोक पाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री को अपनी पीड़ा सुनाई।

Web Title: Rajasthan: Govt is with farmers in their grief, minister sees hailstorm affected crops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे