ग्रामीण विकास सेवा के कैडर का पुनर्निर्धारण करेगी राजस्थान सरकार

By भाषा | Published: July 19, 2021 06:41 PM2021-07-19T18:41:18+5:302021-07-19T18:41:18+5:30

Rajasthan government will reschedule the cadre of Rural Development Services | ग्रामीण विकास सेवा के कैडर का पुनर्निर्धारण करेगी राजस्थान सरकार

ग्रामीण विकास सेवा के कैडर का पुनर्निर्धारण करेगी राजस्थान सरकार

जयपुर, 19 जुलाई राज्य सरकार ने राजस्थान ग्रामीण विकास राज्य सेवा (आरआरडीएस) के कैडर का पुनर्निर्धारण करने का फैसला किया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इससे इस सेवा के अधिकारियों को शीघ्र ही पदोन्नति मिल सकेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सेवा के अधिकारियों को पदोन्नति के समुचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए कैडर में पदों का पुनर्निर्धारण तथा नवीन पदों का सृजन करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।

प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान ग्रामीण विकास राज्य सेवा संवर्ग के कुल 297 पदों का पुनर्निर्धारण किया गया है। इसके तहत, कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में 189 पद, वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में 67 पद, चयनित वेतन श्रृंखला में 31 तथा सुपर टाइम स्केल वेतन श्रृंखला में 10 पद प्रस्तावित किए गए हैं।

साथ ही, संयुक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक (महानरेगा) के 33 नवीन पदों का भी सृजन किया गया है। इनमें से संभागीय कार्यालयों में आरएएस सेवा के सात पद तथा शेष जिलों में 26 पद आरआरडीएस सेवा के होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan government will reschedule the cadre of Rural Development Services

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे