राजस्थान सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला किया

By भाषा | Updated: July 31, 2021 00:02 IST2021-07-31T00:02:15+5:302021-07-31T00:02:15+5:30

Rajasthan government transferred five IAS officers | राजस्थान सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला किया

राजस्थान सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला किया

जयपुर, 30 जुलाई राजस्थान सरकार ने शुक्रवार रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों का तबादला किया। वहीं, भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी को पदोन्नत कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर तैनात किया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार, इंदिरा गांधी नहर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे पवन कुमार गोयल को अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एंव भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग के पद पर लगाया गया है।

वहीं, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह को राजस्व मंडल अजमेर का अध्यक्ष बनाया गया है। राजस्व मंडल के अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे डॉ आर वेंकटेश्वरन को हरीशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान का महानिदेशक और पदेन अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशिक्षण के पद पर तैनात किया गया है।

आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी अपर्णा अरोड़ा को प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज (प्रारम्भिक शिक्षा) विभाग से प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जबकि संदीप वर्मा को राजेश्वर सिंह के स्थान पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan government transferred five IAS officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे