राजस्थान सरकार ने अस्‍पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी आनलाइन की

By भाषा | Updated: April 25, 2021 20:55 IST2021-04-25T20:55:32+5:302021-04-25T20:55:32+5:30

Rajasthan government online the information about beds available in hospitals | राजस्थान सरकार ने अस्‍पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी आनलाइन की

राजस्थान सरकार ने अस्‍पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी आनलाइन की

जयपुर, 25 अप्रैल कोरोना वायरस के बढते मामलों के बीच राजस्‍थान सरकार ने राज्‍य भर में कोरोना का इलाज कर रहे सरकारी एवं निजी अस्‍पतालों में उपलब्‍ध बेड की जानकारी आनलाइन कर दी है। यह जानकारी ‘लाइव’ रहेगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध बेड के संबंध में ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया गया है।

इस ‘लाइव’ पोर्टल के माध्यम से राज्‍य के सभी अस्पतालों में उपलब्ध विभिन्न श्रेणी के बेड जैसे कि सामान्य बेड, ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड तथा आईसीयू में वेंटिलेटर और वेंटिलेटर के बिना उपलब्ध बेड की जानकारी आसानी से मिल सकेगी । इस पोर्टल पर प्रत्येक अस्पताल के जिला स्तर पर प्रभारी तथा संबंधित जिले के प्रभारी और नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं ताकि किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में मरीज या उनके परिजनों द्वारा इन नंबरों पर संपर्क किया जा सके।

शर्मा ने कहा कि इस सूचना के सामने आ जाने पर मरीजों व उनके परिजनों को बेड ढूंढने में आ रही समस्याओं का निराकरण सुचारू रूप से हो सकेगा।

उल्‍लेखनीय है कि राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 15,809 नये मामले आये और संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 5,14,437 हो गई है। वहीं 74 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्‍य में इस महामारी से अब तक 3601 लोगों की जान जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan government online the information about beds available in hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे