राजस्थान सरकार जनहित योजनाओं को लागू करने में विफल रही : बेनीवाल

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:58 IST2020-12-16T22:58:51+5:302020-12-16T22:58:51+5:30

Rajasthan government failed to implement public interest schemes: Beniwal | राजस्थान सरकार जनहित योजनाओं को लागू करने में विफल रही : बेनीवाल

राजस्थान सरकार जनहित योजनाओं को लागू करने में विफल रही : बेनीवाल

जयपुर 16 दिसम्बर नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य में दो वर्षों में जनहित योजनाओं को लागू करने और जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारी भत्ता, रोजगार उपलब्ध कराने, किसानों की कर्ज माफी और बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं और चिकित्सीय उपचार के वादों को पूरा करने में विफल रही है।

बेनीवाल ने कहा कि पिछले दो बजटों में राज्य सरकार ने 1.25 लाख पदों को भरने की घोषणा की थी लेकिन केवल 18,000 भर्तियां ही शुरू हो सकी हैं।

उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक भी अस्पताल का निरीक्षण नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृह मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan government failed to implement public interest schemes: Beniwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे