राजस्थान: परीक्षा तिथि बढ़वाने के लिए 4 दिन से छात्राएं टंकी पर, 2 बार छिड़क चुकी हैं पेट्रोल

By धीरेंद्र जैन | Updated: January 3, 2020 06:29 IST2020-01-03T06:29:10+5:302020-01-03T06:29:10+5:30

टंकी के आसपास जहां 100 परीक्षार्थी हैं, वहीं 200 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद हैं। प्रशासन ने पुलिस, स्नार्गल लैडर, दो दमकल, जाल आदि की तैयारी कर रखी है।

Rajasthan: Girl Students threatening to jump from water tank, demand to postpone exam date | राजस्थान: परीक्षा तिथि बढ़वाने के लिए 4 दिन से छात्राएं टंकी पर, 2 बार छिड़क चुकी हैं पेट्रोल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

राजस्थान में व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर दो छात्राएं पिछले चार दिनों से पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं और अभी तक नहीं उतरीं। परीक्षा 3 से 13 जनवरी तक होनी है। ग्रुप ए के परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए निकल गए हैं। राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा और परिजनों की समझााइश के प्रयास भी सफल नहीं हो पाए हैं।  

पुलिस और प्रशासन की ओर से उन्हें उतारने की पूरी तैयारी है। आज पुलिस उन्हें कभी भी उतार सकती है। छात्राएं अपनी जिद पर अड़ी हैं। उनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, वे नहीं उतरेंगी। टंकी के आसपास जहां 100 परीक्षार्थी हैं, वहीं 200 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद हैं। प्रशासन ने पुलिस, स्नार्गल लैडर, दो दमकल, जाल आदि की तैयारी कर रखी है।

छात्राओं को नीचे उतारने के लिए छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल को सरकार ने वार्ता के लिए देर रात बुलाया। वापस आकर छात्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर मामले को लेकर चर्चा हुई। जहां छात्राओं को टंकी से उतारने की बात कही गई। आज मुख्यमंत्री से चर्चा हो सकती है।

Web Title: Rajasthan: Girl Students threatening to jump from water tank, demand to postpone exam date

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे