राजस्थान: गांधी जयंती पर गहलोत सरकार का अहम फैसला, गुटखा-पान मसाले पर पूरी तरह से रोक

By धीरेंद्र जैन | Updated: October 3, 2019 06:14 IST2019-10-03T06:14:22+5:302019-10-03T06:14:22+5:30

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जहां राजस्थान भर में कांग्रेस की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वहीं गहलोत सरकार ने आज एक अहम घोषणा करते हुए एक आदेश जारी कर प्रदेश में गुटखा-पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारियों के भंडारण, उत्पादन एवं बिक्री पर पूर्णतया रोक लगा दी है।

Rajasthan: Gehlot govt decision on Gandhi Jayanti, complete ban on gutkha-paan masala | राजस्थान: गांधी जयंती पर गहलोत सरकार का अहम फैसला, गुटखा-पान मसाले पर पूरी तरह से रोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत बजट में भी इस प्रकार की मंशा जता चुके हैं कि गुटखा-पान मसाले से प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में कैंसर के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कैंसर के भयावह रोग पर अंकुश लगाने की भावना को ध्यान में रखते हुए गुटखा-पान मसाले पर रोक लगाने का अहम फैसला लिया है। 

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जहां राजस्थान भर में कांग्रेस की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वहीं गहलोत सरकार ने आज एक अहम घोषणा करते हुए एक आदेश जारी कर प्रदेश में गुटखा-पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारियों के भंडारण, उत्पादन एवं बिक्री पर पूर्णतया रोक लगा दी है।

सूत्रों के अनुसार आदेशों में कहा गया है कि गुटखा, पान मसाला एवं फ्लेवर्ड सुपारीके भंडारण, वितरण एवं बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस तरह के आदेशा संबंधित विभाग को भेज कर इनका उल्लंघन करने वालों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये गये है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत बजट में भी इस प्रकार की मंशा जता चुके हैं कि गुटखा-पान मसाले से प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में कैंसर के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने इसे लेकर गहरी चिंता जताई थी। अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कैंसर के भयावह रोग पर अंकुश लगाने की भावना को ध्यान में रखते हुए गुटखा-पान मसाले पर रोक लगाने का अहम फैसला लिया है। 

Web Title: Rajasthan: Gehlot govt decision on Gandhi Jayanti, complete ban on gutkha-paan masala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे