भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जमकर किया हंगामा, भाजपा नेता के कपड़े फाड़े, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

By अभिषेक पारीक | Updated: July 30, 2021 18:32 IST2021-07-30T18:20:04+5:302021-07-30T18:32:50+5:30

राजस्थान के श्रीगंगानगर में किसानों ने भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े फाड़ दिए हैं। मेघवाल भाजपा की ओर से आयोजित एक धरने में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।

Rajasthan: Farmers tore clothes of BJP leader in Sri Ganganagar | भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जमकर किया हंगामा, भाजपा नेता के कपड़े फाड़े, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

किसानों ने गंगासिंह चौक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़ दिए। 

Highlightsराजस्थान के श्रीगंगानगर में गुस्साए किसानों ने भाजपा नेता के कपड़े फाड़ दिए। भाजपा नेता महंगाई और सिंचाई से जुड़े मुद्दों पर धरने में शामिल होने पहुंचे थे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसी तरह किसानों को खदेड़ा और भाजपा नेता को बचाया। 

राजस्थान के श्रीगंगानगर में किसानों ने भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े फाड़ दिए हैं। मेघवाल भाजपा की ओर से आयोजित एक धरने में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने किसी तरह से बीच बचाव कर मेघवाल को मौके से निकाला। पुलिस को इस दौरान मामले को शांत कराने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। 

कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों ने भाजपा एससी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल के साथ बदसलूकी की। मेघवाल महंगाई और सिंचाई से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आयोजित एक धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। हालांकि भाजपा के धरने में बड़ी संख्या में किसान भी पहुंच गए। किसानों ने गंगासिंह चौक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेघवाल के कपड़े फाड़ दिए। 

मेघवाल को किसानों से घिरा देखकर के पुलिस ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला। इसके लिए उग्र किसानों पर हल्का लाठीचार्ज भी किया गया। बाद में मेघवाल धरना छोड़कर मौके से रवाना हो गए।  बता दें कि पंजाब के मलोट में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब भाजपा विधायक अरुण नारंग की पिटाई कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 

तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग 

बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून लागू किए थे। जिसके बाद से ही कई राज्यों में कसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे। इसके लिए देश के अलग-अलग इलाकों में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार लगातार किसानों से बातचीत करने की बात कह रही है, लेकिन केंद्र कानूनों को रद्द करने के पक्ष में केंद्र नहीं है। 

Web Title: Rajasthan: Farmers tore clothes of BJP leader in Sri Ganganagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे