राजस्थान चुनावः दो बार चुनाव हारे कांग्रेस नेताओं को नहीं मिला टिकट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 18, 2018 05:09 AM2018-11-18T05:09:57+5:302018-11-18T05:09:57+5:30

कांग्रेस ने इस बार पहले ही तय कर दिया था कि लगातार दो बार से हार रहे नेताओं को कांग्रेस इस बार टिकट नहीं देगी

Rajasthan elections: Congress leaders loose twice have no tickets | राजस्थान चुनावः दो बार चुनाव हारे कांग्रेस नेताओं को नहीं मिला टिकट

राजस्थान चुनावः दो बार चुनाव हारे कांग्रेस नेताओं को नहीं मिला टिकट

राजस्थान में पिछले दो बार से लगातार विधानसभा का चुनाव हारने वाले कांग्रेस के नेताओं को इस बार पार्टी ने उम्मदीवार नहीं बनाया है. इन नेताओं के बदले नए चेहरों को मौका दिया गया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. कल्ला, डॉ.चंद्रभान, पूर्व मंत्री सी.बी. बैद लगातार दो चुनाव हारे थे. दरअसल, कांग्रेस ने इस बार पहले ही तय कर दिया था कि लगातार दो बार से हार रहे नेताओं को कांग्रेस इस बार टिकट नहीं देगी, लेकिन इससे कमला बेनीवाल के परिवार और दोनों प्रदेशाध्यक्षों को अलग माना जा रहा था.

ऐसे में गुरुवार देर रात जब लिस्ट सामने आई तो कांग्रेस ने साफ कर दिया कि लगातार दो बार से हार रहे नेताओं के टिकट कट गए. जहां पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला लगातार दो चुनाव बीकानेर से हार चुके हैं तो वहीं डॉ. चंद्रभान भी लगातार तीन अलग-अलग विधानसभा सीटों से हारने की हैट्रिक लगा चुके हैं. इसी तरह से राजस्थान की डिप्टी सीएम रह चुकी कमला बेनीवाल 2003 में खुद बैराठ तो उसके बाद से लगातार दो बार उनके पुत्र आलोक बेनीवाल शाहपुरा से चुनाव हार गए थे. ऐसे में पार्टी ने आलोक का टिकट काटकर उनकी जगह राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव को टिकट दिया है.

राजस्थान में भाजपा हिंदुत्व कार्ड खेलने की तैयारी में

राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा हिंदुत्व कार्ड खेलने की तैयारी में जुट गई है. एक ओर भाजपा की ओर से जारी दो सूचियों में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया है,वहीं दूसरी तरफ फायर ब्रांड नेता यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की राजस्थान के चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति तैयार कर दी गई है. योगी को 23 से 30 नवंबर के बीच 21 रैलियां करनी हैं. योगी जहां-जहां सभाएं करेंगे, उनमें ज्यादातर मुस्लिम और राजपूत बहुल सीटें हैं. सूत्रों के अनुसार 23 को कोटा संभाग से योगी की रैली की शुरु आत होगी. 30 नवंबर को योगी की आखिरी रैली अलवर में होगी.

Web Title: Rajasthan elections: Congress leaders loose twice have no tickets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे