राजस्थान : अलवर व धौलपुर जिलों में तीन चरणों में होंगे जिला परिषद सदस्यों के चुनाव

By भाषा | Updated: September 27, 2021 22:53 IST2021-09-27T22:53:47+5:302021-09-27T22:53:47+5:30

Rajasthan: Election of Zilla Parishad members will be held in three phases in Alwar and Dholpur districts | राजस्थान : अलवर व धौलपुर जिलों में तीन चरणों में होंगे जिला परिषद सदस्यों के चुनाव

राजस्थान : अलवर व धौलपुर जिलों में तीन चरणों में होंगे जिला परिषद सदस्यों के चुनाव

जयपुर, 27 सितंबर राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव तीन चरणों में 20, 23 और 26 अक्टूबर को होने हैं। वोटों की गिनती संबंधित जिला मुख्यालयों में 29 अक्टूबर को होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने सोमवार को अलवर और धौलपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि नामांकन 8 अक्टूबर को दाखिल किये जायेंगे और नामांकन पत्रों की संवीक्षा 9 अक्टूबर को की जायेगी।

राज्य के 27 जिलों में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। वहीं चार अन्य जिलों में नगरपालिका गठन से प्रभावित ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन एवं परिसीमन संबंधी मामले अदालत में विचाराधीन होने के कारण लंबित हैं।

इससे पहले राज्य के छह जिलों जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा और सिरोही के 200 जिला परिषद सदस्य, 1,564 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान, उप प्रधानों के लिए चुनाव के लिये तीन चरणों में 26 अगस्त, 29 अगस्त और एक सितंबर को मतदान हुए थे और चार सितंबर को परिणाम घोषित किये गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Election of Zilla Parishad members will be held in three phases in Alwar and Dholpur districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे