Rajasthan Taja Khabar: राजस्थान में कोरोना के 38 नए मामले आए सामने, जानिए कहा-कहां मिले मरीज

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 17, 2020 10:00 IST2020-04-17T09:54:41+5:302020-04-17T10:00:12+5:30

Rajasthan: सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत 20 अप्रैल से औद्योगिक इकाइयां शुरू होंगी। इससे प्रवासी मजदूर जो अभी यहीं रूके हुए हैं उन्हें काम मिलना शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता लगाने के लिए अधिक संख्या में टेस्ट करने पर जोर दे रही है।

Rajasthan coronavirus cases Today: 38 new COVID19 cases, total number is 1169 | Rajasthan Taja Khabar: राजस्थान में कोरोना के 38 नए मामले आए सामने, जानिए कहा-कहां मिले मरीज

राजस्थान में 38 नए कोरोना के केस आए सामने। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान में शुक्रवार (17 अप्रैल) को कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं।राज्य में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले की संख्या बढ़कर 1169 हो गई है।

देश को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद भी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान में शुक्रवार (17 अप्रैल) को कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं। बता दे, राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में 38 नए COVID19 के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें जयपुर के 5, जोधपुर के 18, झुंझुनू का 1, नागौर के 2, अजमेर का 1, टोंक के 6, झालावाड़ का 1 और कोटा के 4 मामले शामिल हैं। राज्य में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले की संख्या बढ़कर 1169 हो गई है। वहीं, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत, रोगी ह्रदय संबंधी रोग से भी पीड़ित था। 

बीते दिन राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 मामले सामने आए थे। जिसमें भरतपुर में 23, टोंक में 11, जोधपुर में 11,जयपुर में तीन, झुंझुनूं व कोटा में दो-दो तथा जोधपुर, बीकानेर तथा अजमेर में एक-एक नया मामला आया थे। वहीं, राजधानी जयपुर में तीन संक्रमित मरीजों में से घाटगेट, तोपखाना, और शास्त्रीनगर क्षेत्र में एक-एक संक्रमित व्यक्ति पाए गए थे।


इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत 20 अप्रैल से औद्योगिक इकाइयां शुरू होंगी। इससे प्रवासी मजदूर जो अभी यहीं रूके हुए हैं उन्हें काम मिलना शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता लगाने के लिए अधिक संख्या में टेस्ट करने पर जोर दे रही है। अभी हमारी टेस्टिंग क्षमता प्रतिदिन 4 हजार है, जो आगामी कुछ दिनों में बढ़कर 10 हजार तक हो जाएगी। हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर टेस्ट किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में टेस्ट हो रहे हैं इसीलिए पॉजिटिव रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है, लेकिन इसका एक फायदा यह भी है कि समय रहते पॉजिटिव का पता चलने से दूसरे स्वस्थ लोगों में संक्रमण रोकने में सहायता मिल रही है। राज्य सरकार को प्रदेश के लोगों की चिंता है।

सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोगों को होम क्वारेंटाइन रखने की है, लेकिन सघन बसावट वाले क्षेत्रों में जहां घरों में जगह नहीं है, उनको क्वारेंटाइन सेंटर्स पर रखा जा रहा है। क्वारेंटाइन में रखे गए लोगों को सभी तरह की सुविधा मिल सके,इसके प्रयास किए जा रहे हैं।

Web Title: Rajasthan coronavirus cases Today: 38 new COVID19 cases, total number is 1169

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे