राजस्थानः कोरोना केस 135000 के पार, जयपुर में 408, जोधपुर में 336 नए संक्रमित, जानिए मरने वाले की संख्या
By धीरेंद्र जैन | Updated: September 30, 2020 21:35 IST2020-09-30T21:35:38+5:302020-09-30T21:35:38+5:30
चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले रिकाॅर्ड 2173 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 135292 हो गया है। वहीं, प्रदेश में मौतों को आंकड़ा भी बढ़कर 1486 पर पहुंच गया है। बुधवार को सामने आए मामलों में सर्वाधिक 408 मामले जयपुर में सामने आए।

अब राजस्थान में कुल 20581 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। (file photo)
जयपुरः राजस्थान में गत 3 दिनों से 2100 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले रिकाॅर्ड 2173 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 135292 हो गया है। वहीं, प्रदेश में मौतों को आंकड़ा भी बढ़कर 1486 पर पहुंच गया है। बुधवार को सामने आए मामलों में सर्वाधिक 408 मामले जयपुर में सामने आए।
वहीं, जोधपुर में 336, बीकानेर में 139, अलवर में 109, भीलवाड़ा में 107, उदयपुर में 101, अजमेर में 90, नागौर में 84, कोटा में 63, पाली में 62, डूंगरपुर में 59, श्रीगंगानगर में 58, चूरू में 55, जालोर में 53, चितौडगढ़ में 45, सिरोही में 41, झुंझुनूं में 41, करोली में 39, दौसा में 39, भरतपुर में 32, सीकर में 27, राजसमंद में 26, हनुमानगढ़ में 26, धौलपुर में 25, बाडमेर में 22, जैसलमेर में 16, झालावाड़ में 16, सवाई माधोपुर में 14, बांसवाड़ा में 11, टोंक में 11, बूंदी में 9, बारां में 5 और प्रतापगढ़ में 4 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 31 लाख 18 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 135292 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 113225 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं 1486 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 20581 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 21488 मामले राजधानी जयपुर में है। वहीं मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में 20177 मरीज मिल चुके हैं।
जबकि अलवर में 10809, कोटा में 9054, अजमेर में 6927, बीकानेर में 6556, पाली में 5829, उदयपुर में 4486, भरतपुर में 4341, सीकर में 4128, भीलवाड़ा में 4109, नागौर में 3695, धौलपुर में 2920, बाड़मेर में 2766, जालौर में 2409 और झालावाड़ में 2399 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं, सिरोही में 1987, राजसमंद में 1875, डूंगरपुर में 1828, चूरू में 1818, झुंझुनूं में 1714, चित्तौड़गढ़ में 1674, श्रीगंगानगर में 1476, बारां में 1291, टोंक में 1291, बूंदी में 1237, बांसवाड़ा में 1212, दौसा में 1085, सवाई माधोपुर में 914, हनुमानगढ़ में 905, जैसलमेर में 839 और प्रतापगढ़ में 796 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 1486 मरीजों की जान जा चुकी है।