राजस्थान कांग्रेस ने नि:शुल्क टीकाकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, ज्ञापन सौंपे

By भाषा | Updated: June 4, 2021 18:53 IST2021-06-04T18:53:16+5:302021-06-04T18:53:16+5:30

Rajasthan Congress protested demanding free vaccination, submitted memorandum | राजस्थान कांग्रेस ने नि:शुल्क टीकाकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, ज्ञापन सौंपे

राजस्थान कांग्रेस ने नि:शुल्क टीकाकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, ज्ञापन सौंपे

जयपुर, चार जून राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार से कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु हर आयु वर्ग के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की मांग करते हुए शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे।

पार्टी प्रवक्ता के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाधीश कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि जयपुर में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा गया जबकि प्रदेश के सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्षों व प्रमुख कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन संबंधित जिलाधीश को सौंपे।

राजधानी जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि देश में कोरोना महामारी शुरू होने के समय प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार महामारी की रोकथाम करने की बजाए राज्यों की चुनी हुई सरकारों को गिराने में अपनी ऊर्जा खर्च कर रही थी जिस कारण कोरोना महामारी का विस्तार पूरे देश में भयावह रूप में हो गया व लाखों लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा।

डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अपनी हठधर्मिता के कारण आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैये व नि:शुल्क टीका नहीं देने के अडिय़ल रूख के खिलाफ व जनता के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan Congress protested demanding free vaccination, submitted memorandum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे