Rajasthan Congress Crisis: माकन ने सोनिया गांधी को दी रिपोर्ट, बताईं मीटिंग की बातें, जानें 102 विधायकों ने क्या कहा...

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 26, 2022 06:57 PM2022-09-26T18:57:55+5:302022-09-26T19:32:35+5:30

Rajasthan Congress Crisis:कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि अगर कांग्रेस विधायक दल से इतर कोई बैठक हुई, तो वह प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता है। 

Rajasthan Congress Crisis sonia gandhi Ajay Maken 102 Gehlot loyalists told someone made CM opinion would be presented party chief decides  | Rajasthan Congress Crisis: माकन ने सोनिया गांधी को दी रिपोर्ट, बताईं मीटिंग की बातें, जानें 102 विधायकों ने क्या कहा...

सोनिया गांधी ने लिखित रिपोर्ट मांगी, हम आज रात या कल सुबह तक रिपोर्ट देंगे।

Highlightsमुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सहमति से विधायक दल की बैठक हुई। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पर्यवेक्षक अजय माकन ने कहा कि पूरी जानकारी दी।सोनिया गांधी ने लिखित रिपोर्ट मांगी, हम आज रात या कल सुबह तक रिपोर्ट देंगे।

नई दिल्लीः राजस्थानकांग्रेस में रार तेज हो गया है। सियासी संकट गहरा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों ने इस्तीफे की चाल चल दी है। इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पर्यवेक्षक अजय माकन ने कहा कि पूरी जानकारी दी।

सोनिया गांधी ने लिखित रिपोर्ट मांगी, हम आज रात या कल सुबह तक रिपोर्ट देंगे। कांग्रेस नेता माकन ने कहा कि अगर कांग्रेस विधायक दल से इतर कोई बैठक हुई, तो वह प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सहमति से विधायक दल की बैठक हुई।

मल्लिकार्जुन खड़गे और मैंने (माकन ) राजस्थान में हमारी बैठक के बारे में सोनिया गांधी को विस्तार से जानकारी दी। 102 गहलोत के वफादारों ने हमसे कहा था कि उनमें से किसी को सीएम बनाया जाना चाहिए। हमने उनसे कहा कि उनकी राय पार्टी प्रमुख के सामने रखी जाएगी और पारित प्रस्तावों के लिए कोई शर्त नहीं है।

डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली मुलाकात के बाद माकन ने कहा कि जयपुर में रविवार शाम विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सहमति से बुलाई गई थी। उन्होंने कहा, "हमने सोनिया गांधी को पूरी जानकारी दी, उन्होंने लिखित रिपोर्ट मांगी है। हम आज रात या कल सुबह तक रिपोर्ट देंगे।"

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की ओर से बुलाई गई विधायक दल की बैठक के समानांतर, अगर कोई बैठक बुलाई गई है, तो वह प्रथम दृष्टया ‘अनुशासनहीनता’ है। दोनों पर्यवेक्षक सीधे जयपुर से दिल्ली पहुंचे और इसके बाद 10 जनपथ पहुंचकर सोनिया गांधी से मिले। कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद थे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी जल्द सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। माना जाता है कि गहलोत से कमलनाथ के अच्छे रिश्ते हैं और संकट सुलझाने की जिम्मेदारी उन्हें दी जा सकती है। उल्‍लेखनीय है कि राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात को मुख्‍यमंत्री आवास पर होनी थी, लेकिन गहलोत के वफादार कई विधायक बैठक में नहीं आए।

उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर वहां से वे विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी से म‍िलने गए। राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा कि जब विधायक दल की कोई आधिकारिक बैठक बुलाई गई हो और यदि कोई उसी के समानांतर एक अनाधिकारिक बैठक बुलाए, तो यह प्रथमदृष्टया ‘‘अनुशासनहीनता’’ है। माकन ने कहा, ‘‘आगे देखेंगे कि इस पर क्‍या कार्रवाई होती है।’’

Web Title: Rajasthan Congress Crisis sonia gandhi Ajay Maken 102 Gehlot loyalists told someone made CM opinion would be presented party chief decides 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे