राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को उम्मीद, जेईई और नीट परीक्षा स्थगित करेगी केंद्र सरकार

By भाषा | Updated: August 29, 2020 05:37 IST2020-08-29T05:37:18+5:302020-08-29T05:37:18+5:30

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोई नहीं चाहता कि परीक्षा नहीं हो, लेकिन इस समय देश के हालात ऐसे नहीं हैं कि परीक्षाएं कराई जा सकें।

Rajasthan CM Ashok Gehlot expected, central government to postpone JEE and NEET exam | राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को उम्मीद, जेईई और नीट परीक्षा स्थगित करेगी केंद्र सरकार

सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम अशोक गहलोत ने कहा कि (केंद्र) सरकार को छात्रों व अभिभावकों की सोच को देखते हुए निर्णय करना चाहिए।अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार संवेदनशीलता के साथ पेश आएगी और परीक्षाएं स्थगित करेगी।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार संवेदनशील रवैया दिखाते हुए जेईई और नीट परीक्षा स्थगित कर देगी। गहलोत ने कहा कि कोई नहीं चाहता कि परीक्षा नहीं हो, लेकिन इस समय देश के हालात ऐसे नहीं हैं कि परीक्षाएं कराई जा सकें।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा, ‘‘ (केंद्र) सरकार को छात्रों व अभिभावकों की सोच को देखते हुए निर्णय करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सरकार संवेदनशीलता के साथ पेश आएगी और परीक्षाएं स्थगित करने के लिए तैयार हो जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में जल्द फैसला करना चाहिए और परीक्षा स्थगित करने से हिचकना नहीं चाहिए। भाषा पृथ्वी कुंज नेत्रपाल नेत्रपाल

Web Title: Rajasthan CM Ashok Gehlot expected, central government to postpone JEE and NEET exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे