राजस्थान की दो विधानसभा सीटों के लिए उप-चुनाव हो जाने के बाद से कौन कामयाब रहेगा, क्या उलटफेर होगा, कांग्रेस पाएगी या बीजेपी गंवाएगी, जैसे सवालों पर सियासी चर्चाएं जारी हैं.
उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं जिले की मंडावा व नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर हुए मतदान में मंडावा में 69.62 प्रतिशत, तो खींवसर में 62.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. क्योंकि, यह मतदान पिछली बार के मुकाबले कम है, लिहाजा नतीजों के उलटफेर के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
मंडावा में कांग्रेस की रीटा चौधरी के सामने भाजपा की सुशीला सीगड़ा हैं, तो खींवसर में कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा के सामने भाजपा समर्थित आरएलपी के नारायण बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के पास इस उप-चुनाव में खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन जीत जाती है तो विधानसभा में कांग्रेस का संख्याबल बढ़ेगा.
दोनों विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना 24 अक्टूबर 2019 की सुबह 8 बजे से शुरू होगी और दोपहर तक हार-जीत की तस्वीर नजर आ जाएगी.