राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में मनमोहन सिंह को मिली जगह, सोनिया गांधी-राहुल का नाम गायब

By स्वाति सिंह | Updated: October 3, 2019 17:11 IST2019-10-03T17:11:15+5:302019-10-03T17:11:15+5:30

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी सूची में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा गहलोत मंत्रीमंडल के कई सदस्यों के नाम शामिल हैं।

Rajasthan by-election: Manmohan Singh gets place in the list of star campaigners of Congress, Sonia Gandhi-Rahul gandhi, priyanka gandhi's name missing | राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में मनमोहन सिंह को मिली जगह, सोनिया गांधी-राहुल का नाम गायब

राजस्थान में नागौर की खींवसर और झुंझुनूं की मंडावा सीट के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे।

Highlightsराजस्थान में होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस ने 40 प्रचारकों की सूची जारी की इस सूची में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम शामिल है

राजस्थान में खींवसर और मंडावा विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस ने 40 प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह और लालचंद कटारिया के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में राहुल, सोनिया के साथ प्रियंका गांधी का नाम गायब है।

हालांकि, ये पहली बार नहीं हुआ है, आमतौर पर उपचुनाव के चुनाव प्रचार से कांग्रेस की सेंट्रल कमान दूर ही रहती है। इस बार भी कांग्रेस ने अपनी इस परंपरा को निभाया है। जिसके चलते स्टार प्रचारक की लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका का नाम नहीं है। यही नहीं इस सूची में पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता जैसे गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और अन्य नेता भी स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं हैं।

लेकिन ऐसे में इस सूची में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम आना हैरानी वाली बात है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसके पीछे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं मनमोहन सिंह अब राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं इसलिए उनका नाम स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया गया। 

बता दें कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी सूची में राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा गहलोत मंत्रीमंडल के कई सदस्यों के नाम शामिल हैं। राजस्थान में नागौर की खींवसर और झुंझुनूं की मंडावा सीट के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। मंडावा सीट के लिए कांग्रेस ने रीटा चौधरी को व खींवसर सीट के लिए पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है। 

Web Title: Rajasthan by-election: Manmohan Singh gets place in the list of star campaigners of Congress, Sonia Gandhi-Rahul gandhi, priyanka gandhi's name missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे