राजस्थान उपचुनावः भाजपा की हार ,कांग्रेस को एक और आरएलपी के खाते में 1 सीट

By भाषा | Published: October 24, 2019 05:30 PM2019-10-24T17:30:22+5:302019-10-24T17:30:22+5:30

राज्य की मंडावा (झुन्झुनूं) सीट पर कांग्रेस की रीटा चौधरी 33 हजार 704 मतों से विजयी रहीं। उन्होंने भाजपा की सुशीला सीगड़ा को हराया। रीटा को 94 हजार 196 वोट व सुशीला को 60 हजार 492 वोट मिले। वहीं खींवसर सीट पर आरएलपी के नारायण बेनीवाल जीते। बेनीवाल ने कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को 4630 मतों से हराया।

Rajasthan by-election: BJP's defeat, Congress one more seat in RLP account | राजस्थान उपचुनावः भाजपा की हार ,कांग्रेस को एक और आरएलपी के खाते में 1 सीट

उपचुनाव में कांग्रेस ने मंडावा सीट भाजपा से छीनी है।

Highlightsबेनीवाल को 78 हजार 235 वोट व मिर्धा को 73 हजार 605 वोट मिले। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने गठबंधन के तहत यह सीट आरएलपी के लिए छोड़ी थी।

राजस्थान में विधानसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में एक सीट सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने जीती जबकि एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के खाते में गयी है।

राज्य की मंडावा (झुन्झुनूं) सीट पर कांग्रेस की रीटा चौधरी 33 हजार 704 मतों से विजयी रहीं। उन्होंने भाजपा की सुशीला सीगड़ा को हराया। रीटा को 94 हजार 196 वोट व सुशीला को 60 हजार 492 वोट मिले। वहीं खींवसर सीट पर आरएलपी के नारायण बेनीवाल जीते। बेनीवाल ने कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को 4630 मतों से हराया।

बेनीवाल को 78 हजार 235 वोट व मिर्धा को 73 हजार 605 वोट मिले। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने गठबंधन के तहत यह सीट आरएलपी के लिए छोड़ी थी। नारायण बेनीवाल, सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई हैं। उपचुनाव में कांग्रेस ने मंडावा सीट भाजपा से छीनी है क्योंकि दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के नरेंद्र कुमार ने जीती थी।

वहीं खींवसर सीट आरएलपी के पास ही रही है। राज्य की मंडावा (झुन्झुनूं) तथा खींवसर (नागौर) विधानसभा क्षेत्र के लिए गत सोमवार को मतदान हुआ था। मंडावा में 69.61 प्रतिशत व खींवसर में 62.66 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। दोनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 12 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाया।

मंडावा में 9 और खींवसर में 3 उम्मीदवार मैदान में थे। उल्लेखनीय है कि खींवसर विधानसभा सीट आरएलपी के हनुमान बेनीवाल और मंडावा सीट भाजपा के नरेंद्र कुमार के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। इस साल मई में हुए आम चुनाव में बेनीवाल नागौर तथा नरेंद्र कुमार झुंझुनू सीट से सांसद चुने गए थे।

उपचुनाव के परिणाम के बाद राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 107 हो गयी है। इसमें से छह बसपा विधायक हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक अब फिर तीन हो गए हैं।

इसके अलावा भाजपा के 72 विधायक हैं, वहीं माकपा व भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो-दो और कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल कांग्रेस का एक विधायक और 13 निर्दलीय विधायक हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंडावा से जीतने पर पार्टी प्रत्याशी रीटा चौधरी को बधाई दी।

गहलोत ने परिणाम आने के बाद ट्वीटर पर लिखा,'मंडावा उपचुनाव में भारी मतों से विजयी हुई रीटा चौधरी को हार्दिक बधाई।' गहलोत ने यह भी लिखा है, 'खींवसर उपचुनाव सभी ने एकजुट होकर मजबूती से लड़ा, जहां लोकसभा चुनावों में इस सीट पर लगभग 55 हजार का अंतर रहा वहीं सिर्फ पांच महीने बाद करीब 4630 का अंतर हमारे लिए जीत के समान ही है।'

वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी रीटा चौधरी को बधाई देते हुए ट्वीट किया,' मंडावा विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी जी को भारी बहुमत से विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’ 

Web Title: Rajasthan by-election: BJP's defeat, Congress one more seat in RLP account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे