राजस्थान: भाजपा विधायक छोड़ सकते हैं 15 दिन का विधानसभा का दैनिक भत्ता

By धीरेंद्र जैन | Published: February 7, 2020 05:30 AM2020-02-07T05:30:38+5:302020-02-07T05:30:38+5:30

बीकानेर के नोखा से भाजपा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को पत्र लिखकर इन 15 दिनों का भत्ता न लेकर इस राशि को टिड्डियों के प्रकोप से प्रभावित किसानों की सहायतार्थ देने का सराहनीय प्रस्ताव दिया है।

Rajasthan: BJP MLA may leave 15 days daily assembly allowance | राजस्थान: भाजपा विधायक छोड़ सकते हैं 15 दिन का विधानसभा का दैनिक भत्ता

बीजेपी का झंडा। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान में भाजपा के विधायक 15 दिनों को विधानसभा का दैनिक भत्ता छोड़ सकते हैं।औसतन एक विधायक को रोजाना लगभग दो हजार का भत्ता मिलता है और यदि इन 15 दिनों का भत्ता देखें तो प्रत्येक विधायक का 30 हजार का भत्ता होता है।

राजस्थान में भाजपा के विधायक 15 दिनों को विधानसभा का दैनिक भत्ता छोड़ सकते हैं। एक विधायक ने इस भत्ते की राशि को टिड्डी से प्रभावित किसानों को देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को पत्र भी लिखा है। बताया गया हैं कि भाजपा विधायक इस मामले में पार्टी विधायकों की बैठक में फैसला करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा का सत्र 24 जनवरी से शुरू तो हो गया लेकिन 24 व 25 दो दिन की कार्यवाही के बाद सत्र 10 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया। ऐसे में 26 जनवरी से 9 फरवरी तक सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी लेकिन इसके बावजूद भी विधायकों को प्रतिदिन का भत्ता मिल रहा है।

औसतन एक विधायक को रोजाना लगभग दो हजार का भत्ता मिलता है और यदि इन 15 दिनों का भत्ता देखें तो प्रत्येक विधायक का 30 हजार का भत्ता होता है।  

बीकानेर के नोखा से भाजपा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को पत्र लिखकर इन 15 दिनों का भत्ता न लेकर इस राशि को टिड्डियों के प्रकोप से प्रभावित किसानों की सहायतार्थ देने का सराहनीय प्रस्ताव दिया है।

Web Title: Rajasthan: BJP MLA may leave 15 days daily assembly allowance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे