राजस्थान के राजसमंद से BJP विधायक किरण माहेश्वरी का 59 साल की उम्र में कोरोना से निधन

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 30, 2020 11:33 IST2020-11-30T10:09:24+5:302020-11-30T11:33:55+5:30

बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से पीड़ा हुई. राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक या कैबिनेट मंत्री के रूप में रहते हुए उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और गरीबों के उत्थान के कई प्रयास किए. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति

Rajasthan BJP MLA Kiran Maheshwari Covid-19 positive passes away | राजस्थान के राजसमंद से BJP विधायक किरण माहेश्वरी का 59 साल की उम्र में कोरोना से निधन

राजस्थान के राजसमंद से BJP विधायक किरण माहेश्वरी का 59 साल की उम्र में कोरोना से निधन

देश में बड़ते कोरोना संक्रमण ने एक और राजनेता की जान ले ली। राजस्थान की पूर्व शिक्षा मंत्री और राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का 59 साल की उम्र में रविवार देर रात निधन हो गया.  उनका गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.  माहेश्वरी प्रदेश की दूसरी विधायक हैं जिनका निधन कोरोना के कारण हुआ है. इससे पहले भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी का कोरोना के कारण निधन हो गया था. 

बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से पीड़ा हुई. राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक या कैबिनेट मंत्री के रूप में रहते हुए उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और गरीबों के उत्थान के कई प्रयास किए. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.

वहीं, किरण माहेश्वरी के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, 'बहन किरण जी का निधन बेहद दुखद है. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया. मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें. परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी नगर निगम चुनाव के दौरान कोटा में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. वो  कोटा उत्तर नगर निगम की चुनाव प्रभारी थीं. बीमार होने के बाद किरण माहेश्वरी पिछले 21 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. 

बता दें कि किरण माहेश्वरी का जन्म 29 अक्टूबर 1961 को हुआ था। वो साल 2004 में लोकसभा में राजस्थान के उदयपुर सीट से सांसद रहीं। हालांकि, 2009 में 15वीं लोकसभा चुनाव में उन्हें अजमेर सीट पर कांग्रेस के सचिन पायलट से हार का सामना करना पड़ा था. 

कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद अहमद पटेल का भी निधन हो गया। वह 71 साल के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. अहमद पटेल को भी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं, महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर के विधायक और एनसीपी नेता भारत भालके का भी निधन हाल ही में कोरोना की वजह से हुआ. 

Web Title: Rajasthan BJP MLA Kiran Maheshwari Covid-19 positive passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे