Rajasthan: स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूल में परोसे गए अफीम, स्कूली बच्चों के सामने ऐसे किया गया नशा, वीडियो वायरल

By आजाद खान | Published: August 17, 2022 10:49 AM2022-08-17T10:49:43+5:302022-08-17T11:21:11+5:30

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही है। इन लोगों को जहां अफीम परोसी जा रही थी, वीडियो में वहां कुछ बच्चों को घूमते हुए भी देखा गया है।

Rajasthan barmer district Opium served govt school Independence Day intoxicated in front school children video viral | Rajasthan: स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूल में परोसे गए अफीम, स्कूली बच्चों के सामने ऐसे किया गया नशा, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsराजस्थान के बाड़मेर जिले के एक सरकारी स्कूल में अफीम परोसने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे कुछ लोगों को स्कूल में अफीम परोसा जा रहा है।

जयपुर: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक सरकारी स्कूल में जमकर अफीम परोसने का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे स्वतंत्रता दिवस को मनाने के बाद स्कूल में अफीम की महफिल लगी थी । 

वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि जहां ये लोग अफीम परोस रहे है, वहीं इसके आस-पास कुछ स्कूली बच्चें भी टलते दिखाई दे रहे है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई करने की बात भी कही है।

क्या है पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार, यह मामला बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखंड स्थित रावली नाडी स्कूल का है। दरअसल, सोमवार को स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था, इस दौरान ग्रामीण और जनप्रतिनिधि स्कूल के परिसर में दरी बिछाकर बैठ गए और फिर आपस में बात चीत करने लगे। 

वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया कि एक शख्स अफीम को निकाल रहा है और उसे परोस रहा है। बताया जा रहा है कि ये लोग करीब दो घंटे तक स्कूल परिसर में रहे थे। 

अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात

इस पूरे घटना पर बोलते हुए सीबीईईओ के ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि इस पूरे मामले में छात्र, शिक्षक और अभिभावकों के बयान लेने के बाद इसकी जांच होगी और फिर इस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस घटना की जांच की रिपोर्ट गुड़ामालानी एसडीएम को सौंपने की भी बात कही है। 

वहीं इस घटना को लेकर यह बात भी सामने आ रही है कि अफीम खरीदने के लिए सभी ने पैसे मिलाए थे और उस पैसे से अफीम वहां लाई गई थी। स्कूल के इस घटना के अब तक चार वीडियो सामने आए हुए हैं।

Web Title: Rajasthan barmer district Opium served govt school Independence Day intoxicated in front school children video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे