राजस्थान विधानसभा सत्र हंगामेदार रहने की संभावना

By भाषा | Updated: September 8, 2021 21:38 IST2021-09-08T21:38:25+5:302021-09-08T21:38:25+5:30

Rajasthan assembly session likely to be uproar | राजस्थान विधानसभा सत्र हंगामेदार रहने की संभावना

राजस्थान विधानसभा सत्र हंगामेदार रहने की संभावना

जयपुर, आठ सितंबर राजस्थान विधानसभा के बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। इस सत्र में विपक्ष द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार को कानून व्यवस्था, बिजली आपूर्ति में कमी तथा किसानों के मुद्दे पर घेरे जाने की संभावना है।

वहीं सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक विधानसभा परिसर में होगी जिसमें पार्टी विधायक कैलाश मेघवाल द्वारा विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ राजपूत शासक महाराणा प्रताप और भगवान राम के खिलाफ उनके बयानों को लेकर एक निंदा प्रस्ताव लाये जाने की संभावना है।

मेघवाल ने हाल में ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को एक पत्र लिखा था जिसमें दावा किया गया था कि कटारिया के बयान से उपचुनाव में ‘‘पार्टी को नुकसान हुआ।’’

विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 19 मार्च को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित की गई थी।

वहीं भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी मीणा युवाओं से कोरोना काल में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा वसूल की गई फीस को वापस दिलाने की मांग को लेकर 13 सितंबर को विधानसभा के पास प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan assembly session likely to be uproar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे