राजस्थान चुनावः 'सूबे से जाएगा संदेश, राहुल गांधी करेंगे देश का नेतृत्व'

By भाषा | Published: December 2, 2018 04:35 PM2018-12-02T16:35:28+5:302018-12-02T16:35:28+5:30

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री जी, भाजपा अध्यक्ष जिस तरह की बातें कर रहे हैं कि वह बहुत शर्मसार करने वाला है। हार तय देखकर बौखलाहट में भाजपा के लोग पाकिस्तान और हिंदू-मुसलमान की बातें कर रहे हैं।' 

rajasthan assembly polls 2018: Rahul Gandhi will lead the country says avinash pandey | राजस्थान चुनावः 'सूबे से जाएगा संदेश, राहुल गांधी करेंगे देश का नेतृत्व'

राजस्थान चुनावः 'सूबे से जाएगा संदेश, राहुल गांधी करेंगे देश का नेतृत्व'

कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को भारी बहुमत मिलने की उम्मीद जताते हुए रविवार को कहा कि यहां से यह संदेश जाएगा कि देश का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजस्थान में हार सुनिश्चित देखकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के कई अन्य नेता 'पाकिस्तान और हिंदू-मुसलमान' की बात कर रहे हैं।

पांडे ने यहां बातचीत में कहा, 'राजस्थान का चुनाव देश की राजनीतिक दिशा तय करने वाला चुनाव है। इस चुनाव से यह संदेश जाएगा कि देश का नेतृत्व कौन सी पार्टी, कौन सी विचारधारा और कौन सा नेता करने जा रहा है।'  यह पूछे जाने पर कि क्या यह संदेश राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर होगा, तो उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर। यह संदेश इस चुनाव से जाएगा और लोगों को इस पर विश्वास करना होगा।' 

उन्होंने कहा, 'राजस्थान की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मानस बना रखा है। लोगों में कांग्रेस और इसके नेतृत्व को लेकर विश्वास है। मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव के नतीजों में यह साफ दिखेगा और कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा।' 

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री जी, भाजपा अध्यक्ष जिस तरह की बातें कर रहे हैं कि वह बहुत शर्मसार करने वाला है। हार तय देखकर बौखलाहट में भाजपा के लोग पाकिस्तान और हिंदू-मुसलमान की बातें कर रहे हैं।' 

यह पूछे जाने पर क्या पिछले कुछ दिनों में राजस्थान में भाजपा की स्थिति सुधरने की धारणा से वह सहमत हैं तो उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है। कांग्रेस के सामने भाजपा कहीं नहीं है। मीडिया प्रबंधन के माध्यम से धारणा गढ़ने की कोशिश हो रही है, जबकि जमीन पर ऐसा कुछ नहीं है। लोग महारानी (वसुंधरा राजे) के कुशासन से मुक्ति पाने की तैयारी में हैं।' 

इस सवाल पर कि क्या मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से कांग्रेस ज्यादा मजबूत होती, तो पांडे ने कहा, 'ऐसा नहीं है। कांग्रेस की एक परंपरा है। चुनाव के बाद विधायकों की राय के आधार पर मुख्यमंत्री का फैसला होता है। यहां भी वही हो रहा है।' 

गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सीटों में से 199 पर सात दिसंबर को मतदान है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बसपा उम्मीदवार के निधन के कारण यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

English summary :
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2018: Congress general secretary and party's in-charge of Rajasthan state, Avinash Pandey, on Sunday said that Congress will get majority in the Rajasthan assembly elections, and this will give the message that Rahul Gandhi will lead the country.


Web Title: rajasthan assembly polls 2018: Rahul Gandhi will lead the country says avinash pandey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे