किसान हुंकार रैली में जाट नेता हनुमान बेनिवाल ने की नई पार्टी की घोषणा 

By अनुभा जैन | Published: October 29, 2018 05:33 PM2018-10-29T17:33:05+5:302018-10-29T17:33:05+5:30

घनश्याम तिवाड़ी और बेनीवाल में सीटों को लेकर हुये गठजोड से चुनावी हवा का रूख कुछ बदलने सा लगा है। रैली के बाद आयोजित आमसभा में प्रदेशभर से आए लाखों की संख्या में बेनीवाल के समर्थक मौजूद थे।

Rajasthan Assembly Elections 2018: Jat leader Hanuman Beniwal launches new party in Jaipur | किसान हुंकार रैली में जाट नेता हनुमान बेनिवाल ने की नई पार्टी की घोषणा 

किसान हुंकार रैली में जाट नेता हनुमान बेनिवाल ने की नई पार्टी की घोषणा 

राजस्थान में आगामी चुनाव से पहले निर्दलीय विधायक और जाट नेता हनुमान बेनीवाल ने अपनी नई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की घोषणा कर दी। बेनीवाल ने सोमवार (29 अक्टूबर) आयोजित किसान हुंकार रैली के दौरान तीसरे मोर्चे की नई पार्टी के स्लोगन स्वच्छ, सरल और समर्पित के साथ पार्टी का ऐलान किया जिसका चुनाव चिन्ह बोतल रहेगा। 

रैली के बाद आयोजित जनसभा में अन्य पार्टियों के नेता जिनमें तीसरे मोर्चे को समर्थन देने के लिए भारत वाहिनी पार्टी के संयोजक और विधायक घनश्याम तिवाड़ी, बाड़मेर से आये दलित नेता उदाराम मेघवाल और इसके अलावा बाड़मेर से सांसद के बेटे रमन चौधरी भी बेनीवाल के साथ मंच पर नजर आए। 

तिवाड़ी और बेनीवाल में सीटों को लेकर हुये गठजोड से चुनावी हवा का रूख कुछ बदलने सा लगा है। रैली के बाद आयोजित आमसभा में प्रदेशभर से आए लाखों की संख्या में बेनीवाल के समर्थक मौजूद थे। जो कि नई पार्टी के ऐलान के साथ ही बेनीवाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी करने लगे। 

बेनीवाल नेएक छोटी बच्ची के हाथों के बटन दबवाकर नई पार्टी की घोषणा की। नई पार्टी के एलान से पहले विधायक हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जयपुर में करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड शो कर अपना दमखम दिखाया था। इस रोड शो में हजारों की संख्या में बेनीवाल के समर्थक इकट्ठा हुए थे।

Web Title: Rajasthan Assembly Elections 2018: Jat leader Hanuman Beniwal launches new party in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे