राजस्थान चुनावः CM राजे झालरापाटन से ही लड़ेंगी चुनाव, कहा- मेरा 30 साल पुराना है अटूट रिश्ता 

By भाषा | Published: October 28, 2018 08:36 PM2018-10-28T20:36:23+5:302018-10-28T20:36:23+5:30

वसुंधरा राजे ने कहा कि यहां के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया। मैंने भी जो मुझसे बन पड़ा पूरे मन से झालावाड़-बारां के लिए किया। इसीलिए 30 साल पहले के झालावाड़-बारां और आज के झालावाड़-बारां में विकास का बहुत बड़ा अंतर साफ दिखाई देता है।

rajasthan assembly election: CM Raje announced to contest from Jhalarapatan constituency seat | राजस्थान चुनावः CM राजे झालरापाटन से ही लड़ेंगी चुनाव, कहा- मेरा 30 साल पुराना है अटूट रिश्ता 

राजस्थान चुनावः CM राजे झालरापाटन से ही लड़ेंगी चुनाव, कहा- मेरा 30 साल पुराना है अटूट रिश्ता 

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने रविवार को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। राजे ने भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि झालावाड़ से मेरा 30 साल पुराना अटूट रिश्ता है, जो जब तक सांस है तब तक रहेगा। यह रिश्ता मुख्यमंत्री और कार्यकर्ताओं के बीच का नहीं, ये रिश्ता मां-बेटे, मां-बेटी, बहन-भाई के बीच का है।

उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया। मैंने भी जो मुझसे बन पड़ा पूरे मन से झालावाड़-बारां के लिए किया। इसीलिए 30 साल पहले के झालावाड़-बारां और आज के झालावाड़-बारां में विकास का बहुत बड़ा अंतर साफ दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि ये चुनाव मैं नहीं, झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति लड़ेगा। यहां उम्मीदवार मैं नहीं, सब कार्यकर्ता है। राजे ने कहा कि चुनाव के दौरान मेरा ध्यान 200 विधान सभा सीटों पर रहेगा। इनमे से 100 सीटों पर विशेष ध्यान देना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत के साथ राजस्थान में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा कार्यकता ने ये स्थिति पैदा कर दी है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी को विधानसभा वार सभाएं करनी पड़ रही है। उन्हें पता नहीं कि झालावाड़-बारां से मेरा अटूट बंधन है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2008 में विषम परिस्थितियों के बावजूद हम 78 सीटें जीते थे, 4 सीटे जनता दल (यू) और भाजपा के बागियों ने जीती थी। अगर 8 सीटें और जीत लेते, तो हमारी सरकार बन जाती, क्योंकि उस वक़्त कांग्रेस भी 96 सीटें ही ला पाई थी, जो बहुमत के लिए नाकाफ़ी थी। यदि उस वक़्त हम 8 सीटें और जीत लेते, तो कांग्रेस के पास 88 सीटें ही रह जाती। इन आठ सीटों में 6 तो झालावाड़-बारां की ही रह गई, लेकिन अब की बार ऐसी ग़लती नहीं होगी। इस बार हम सरकार बनाएंगे। 

Web Title: rajasthan assembly election: CM Raje announced to contest from Jhalarapatan constituency seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे