राजस्थान चुनावः सूबे में इस बार इतने वोटर्स कर सकेंगे मतदान, 20 लाख से ज्यादा हैं युवा 

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 26, 2018 15:48 IST2018-11-26T15:48:08+5:302018-11-26T15:48:08+5:30

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने का एक और मौका दिया गया था।

rajasthan assembly election: 20 lakhs new voters added in voting list | राजस्थान चुनावः सूबे में इस बार इतने वोटर्स कर सकेंगे मतदान, 20 लाख से ज्यादा हैं युवा 

राजस्थान चुनावः सूबे में इस बार इतने वोटर्स कर सकेंगे मतदान, 20 लाख से ज्यादा हैं युवा 

राजस्थानविधानसभा चुनाव में इस बार 18 से 19 साल की उम्र के 20 लाख से ज्यादा युवा अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। प्रदेश में सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 1 लाख, 79 हजार, 641 युवा मतदाता हैं, वहीं प्रतापगढ़ जिले में सबसे कम 19 हजार एक युवा मतदाता हैं। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने का एक और मौका दिया गया था। इसके तहत नामांकन दाखिल करने से 10 दिन पहले (9 नवंबर) तक नाम जोड़ने का अवसर दिया गया। 

उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में 4 करोड़, 76 लाख, 72 हजार, 871 हजार कुल मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार 295 पुरुष मतदाता और 2 करोड़ 28 लाख 26 हजार 329 महिला मतदाता हैं, जबकि 238 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। प्रदेश के कुल मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष की आयु के 20 लाख 29 हजार 680 युवा शामिल हैं। 

गौरतलब है कि प्रदेश में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रमों के सफल संचालन से युवाओं में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के प्रति उत्साह बढ़ा है। 

कुमार ने बताया कि अजमेर में 76 हजार 647, अलवर में 1 लाख 5 हजार 978, बांसवाड़ा में 53 हजार 562, बारां में 49 हजार 142, बाड़मेर में 70 हजार 747, भरतपुर में 88 हजार 310, भीलवाड़ा में 89 हजार 207, बीकानेर में 59 हजार 425, बूंदी में 36 हजार 409, चित्तौडगढ़ में 47 हजार 719, चूरू में 66 हजार 508, दौसा में 52 हजार 591, धौलपुर में 54 हजार 61, डूंगरपुर में 37 हजार 635, श्रीगंगानगर में 49 हजार 885 और हनुमानगढ़ में 49 हजार 825 युवा मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाए।

इसी तरह जयपुर जिले में सर्वाधिक 1 लाख, 79 हजार 641, जैसलमेर में 21 हजार 26, जालौर में 46 हजार 9, झालावाड़ में 43 हजार 386, झुंझनूं में 71 हजार 219, जोधपुर में 90 हजार 363, करौली में 55 हजार 299, कोटा में 60 हजार 481, नागौर में 93 हजार 737, पाली में 57 हजार 929, प्रतापगढ़ में 19 हजार 1, राजसमंद में 33 हजार 587, सवाई माधोपुर में 37 हजार 169, सीकर में 78 हजार 649, सिरोही में 25 हजार 152, टोंक में 39 हजार 121 और उदयपुर में 90 हजार 260 युवा मतदाताओं ने अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाए गए हैं।  

Web Title: rajasthan assembly election: 20 lakhs new voters added in voting list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे