जयपुर, 15 जनवरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को डूंगरपुर में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को 5,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि एएसआई प्रताप सिंह कोतवाली थाना डूंगरपुर में उसके खिलाफ दर्ज मामले में अंतिम रिपोर्ट (एफआर) लगाने की एवज में रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।
ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कर शुक्रवार को एएसआई प्रताप सिंह को 5,000 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।