गाय लेकर जा रहे शख्स की गौरक्षा के नाम पर हत्या, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: July 21, 2018 10:19 IST2018-07-21T10:19:52+5:302018-07-21T10:19:52+5:30

गौरक्षा के नाम पर एक बार फिर एक शख्स की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मामला अलवर का है जहां अपनी दो गयों को लेकर जा रहे अकबर खान नाम के एक शख्स को भीड़ ने हत्या कर दी। मृतक अकबर खान हरियाणा का रहने वाला था।  

rajasthan: alwar The man, who took the cow, was killed in the name of cow protection, the crowd beat him up | गाय लेकर जा रहे शख्स की गौरक्षा के नाम पर हत्या, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

गाय लेकर जा रहे शख्स की गौरक्षा के नाम पर हत्या, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

अलवर, 21 जुलाई। गौरक्षा के नाम पर एक बार फिर एक शख्स की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मामला अलवर का है जहां अपनी दो गयों को लेकर जा रहे अकबर खान नाम के एक शख्स को भीड़ ने हत्या कर दी। मृतक अकबर खान हरियाणा का रहने वाला था।  

मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। हांलाकि अब तक किसी की गिरफ्तार की कोई खबर नहीं है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकबर उनके साथ अन्य शख्स दो गायों को अलवर से अपने घर हरियाणा के कोलेगांव लेकर जा रहा था लेकिन रास्ते में भीड़ ने उन्हें घेर लिया और गौकशी के शक में उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस बीच एक शख्स भागने में कामयाब रहा लेकिन अकबर खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।  

हांलाकि  ये पहला मामला नहीं है जब गौरक्षा के नाम पर भीड़ ने किसी शख्स की पीट-पीटकर हत्या की हो। इससे पहले साल 2017 में पहलू खान नाम के एक शख्स की भीड़ ने गौरक्षा के नाम पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

Web Title: rajasthan: alwar The man, who took the cow, was killed in the name of cow protection, the crowd beat him up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे