गिरते-गिरते बचा बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ का हेलिकॉप्टर, दिल थामकर देखें VIDEO

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 30, 2019 01:17 PM2019-06-30T13:17:18+5:302019-06-30T13:47:37+5:30

वाकया महंत बालकनाथ के संसदीय क्षेत्र अलवर का है। सांसद बालकनाथ उस वक्त हेलिकॉप्टर में ही सवार थे जब वह नियंत्रण खोता सा दिखाई दिया।

Rajasthan: Alwar BJP MP Mahant Balaknath Chopper appears to have lost control, Here is VIDEO | गिरते-गिरते बचा बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ का हेलिकॉप्टर, दिल थामकर देखें VIDEO

अलवर में बीजेपी सांसद मंहत बालकनाथ का हेलिकॉप्टर नियंत्रण खोता दिखा। (Image Source: Twitter/@ANI)

Highlightsराजस्थान के अलवर में बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ का हेलिकॉप्टर गिरते-गिरते बचा।हेलिकॉप्टर ने जब उड़ान भरी तो हवा में वह नियंत्रण खोता सा दिखा।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद महंत बालकनाथ का हेलीकॉप्टर उड़ान भरते वक्त नियंत्रण खो गया। जमीन से कुछ फुट ऊपर हवा में हेलिकॉप्टर ऐसे चकरगिन्नी होने लगा कि लगा कि अब गिरा कि तब.. मजे की बात यह है कि मौके पर खड़े कुछ लोग हेलिकॉप्टर की तरफ हाथ हिलाकर बॉय-बॉय कर रहे थे लेकिन वीडियो देखकर दृश्य इतना खतरनाक लगता है कि कलेजा मुंह को आता है। 

वाकया महंत बालकनाथ के संसदीय क्षेत्र अलवर का है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सांसद बालकनाथ उस वक्त हेलिकॉप्टर में ही सवार थे जब वह नियंत्रण खोता सा दिखाई दिया। हालांकि, संघर्ष की स्थित से जूझते हुए पायलट सफल हुआ और हेलिकॉप्टर ने हवा में सही से उड़ान भरी। एएनआई ने इस पूरी घटना का वीडियो ट्वीट किया है। 


महंत बालकनाथ नाथ संप्रदाय से आते हैं। वह हरियाणा के रोहतक स्थित करीब डेढ़ सौ एकड़ में फैले बाबा मस्तनाथ के मठ के मठाधीश और बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं। महंत बालकनाथ के गुरू महंत चांदनाथ योगी भी अलवर से सांसद रहे थे। वह बहरोड से विधायक भी चुने गए थे। लंबी बीमारी के चलते वह दुनिया से रुखसत हो गए थे।

महंत बालकनाथ के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने महज साढ़े छह वर्ष की उम्र में ही संन्यास धारण कर लिया था। वह मूल रूप से अलवर के कोहराना नाम के गांव से आते हैं। उनका जन्म एक यादव परिवार में हुआ था। पिता सुभाष यादव किसान थे। उनका बचपन का नाम गुरुमुख है लेकिन योगी की शिक्षा-दीक्षा लेते वक्त बाल स्वभाव के कारण उनका नाम बालकनाथ पड़ गया।

29 जुलाई 2016 को योगी आदित्यनाथ और योगगुरु रामदेव की मौजूदगी में महंत बालकनाथ को अस्थल बोहर का आठवां उत्तराधिकारी घोषित किया गया था। उनकी लोकप्रियता देखते हुए पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें अलवर से उम्मीदवार बनाया और महंत बालकनाथ जनता की नुमाइंदगी करने संसद पहुंच गए।

Web Title: Rajasthan: Alwar BJP MP Mahant Balaknath Chopper appears to have lost control, Here is VIDEO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे