राजस्थान: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराई बस 6 की मौत, 21 घायल

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: July 8, 2018 14:53 IST2018-07-08T12:12:30+5:302018-07-08T14:53:49+5:30

राजस्थान के अजमेर जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर है। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, अजमेर में सुबह रविवार सुबह एक एक तेज रफ्तार बस और डंपर में भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में करीब 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में एक मासूम भी शामिल है। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

Rajasthan: A gruesome road accident in Ajmer collided with dumpers, killing 10, many injured | राजस्थान: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराई बस 6 की मौत, 21 घायल

राजस्थान: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराई बस 6 की मौत, 21 घायल

जयपुर, 8 जुलाई। राजस्थान के अजमेर जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर है। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, अजमेर में सुबह रविवार सुबह एक एक तेज रफ्तार बस और डंपर में भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में करीब 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में एक मासूम भी शामिल है। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन के कई आलाअधिकारी सूचना मिलने पर घायलों से मिलने और व्यवस्था का जायजा लेने अस्पताल पहुंच गए हैं।


ताजा जानकारी के मुताबिक, ये बस पाली से जयपुर जा रही थी, लेकिन रास्ते में ये भीषण हादसा हो गया।  शुरूआती जानकारी के मुताबिक, अब तक 5 शवों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि इस हादसे में 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
 

Web Title: Rajasthan: A gruesome road accident in Ajmer collided with dumpers, killing 10, many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे