राजस्थान: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराई बस 6 की मौत, 21 घायल
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: July 8, 2018 14:53 IST2018-07-08T12:12:30+5:302018-07-08T14:53:49+5:30
राजस्थान के अजमेर जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर है। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, अजमेर में सुबह रविवार सुबह एक एक तेज रफ्तार बस और डंपर में भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में करीब 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में एक मासूम भी शामिल है। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

राजस्थान: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराई बस 6 की मौत, 21 घायल
जयपुर, 8 जुलाई। राजस्थान के अजमेर जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर है। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, अजमेर में सुबह रविवार सुबह एक एक तेज रफ्तार बस और डंपर में भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में करीब 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में एक मासूम भी शामिल है। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन के कई आलाअधिकारी सूचना मिलने पर घायलों से मिलने और व्यवस्था का जायजा लेने अस्पताल पहुंच गए हैं।
Rajasthan: 6 people killed, 21 injured in collision between a state roadways bus and a dumper truck in Ajmer; Injured admitted to hospital, treatment underway pic.twitter.com/woy4wfWZ8r
— ANI (@ANI) July 8, 2018
ताजा जानकारी के मुताबिक, ये बस पाली से जयपुर जा रही थी, लेकिन रास्ते में ये भीषण हादसा हो गया। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, अब तक 5 शवों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि इस हादसे में 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं।